वंदे भारत मिशन में अमेरिका का रोड़ा , नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा-जल्द सुलझेगा मामला

इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों से उनकी चिंताएं और समस्याएं हमारे पास आई है.इसपर विचार किया जा रहा है.

author-image
nitu pandey
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

वंदे भारत मिशन में अमेरिका का रोड़ा, MoCA ने कहा-जल्द सुलझेगा मामला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिकी परिवहन विभाग द्वारा वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के फ्लाइट ऑपेरशन के रोक का मामला कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत की है. इसके तहत विशेष विमानों को दुनिया के उन देशों में भेजा जा रहा है, जहां भारतीय फंसे हुए हैं. लेकिन अमेरिका ने इस अभियान में रोड़ा अटकाते हुए इसके तहत विशेष विमानों को अपने देश में प्रवेश देने से इनकार कर दिया है.

इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों से उनकी चिंताएं और समस्याएं हमारे पास आई है. इन देशों का कहना है कि उनके एयर लाइंस कंपनियों को भी यात्री उड़ान सेवा के लिए अनुमति दी जानी चाहिए. इन आवेदनों पर विचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: भारत यूएन सिक्योरिटी काउंसिल का स्थाई सदस्य बनने का मजबूत उम्मीदवार : सर्गेई लावरोव

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका के साथ भी एक चरण की बातचीत 15 जून को हो चुकी है. अमेरिकी एम्बेसी और अमेरिकी परिवहन विभाग के साथ बातचीत हुई है. उन्हें कहा गया है कि इस बाबत एक प्रस्ताव हमें भेजे. 19 जून को भी एक कम्युनिकेशन प्राप्त हुआ है.

और पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण संकट की वजह से भारतीय नागरिक इस साल हज के लिए नहीं जाएंगे: नकवी

मंत्रालय ने बताया कि फ़्लाइट संचालन के लिए भारत अब द्विपक्षीय व्यवस्था की संभावनाओं पर विचार कर रहा है. भारत-अमेरिका, भारत-फ्रांस,भारत-जर्मनी और भारत यूके द्विपक्षीय हवाई यात्रा की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. उम्मीद है कि बहुत जल्द इस मामले पर निर्णय लिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

coronavirus America vande bharat mission moca
Advertisment
Advertisment
Advertisment