150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे चक्रवाती तूफान वायु से लोगों को बचाने और राहत अभियान के लिए विजयवाड़ा से NDRF टीम के साथ जामनगर पहुंच गई है. एनडीआरफ की टीम भारतीय वायुसेना के विमान IAF C-17 से पहुंची. एक दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हाई लेवल मीटिंग कर 'वायु' से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने राज्य, केंद्र सरकार के मंत्रियों और एजेंसियों को हर हालात से निपटने के लिए निर्देश दिए.
उधर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजधानी गांधीनगर में अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर अधिकारियों को चक्रवाती तूफान 'वायु' से निपटने के लिए निर्देश दिए. वायु चक्रवात के गुजरात में 13 तारीख को पहुंचने की संभावना है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रदेश में होने वाले तीन दिवसीय 'शाला प्रवेशोत्सव' को रद्द कर दिया है. यह महोत्सव स्कूल खुलने के स्वागत के रूप में मनाया जाता है. यह पूरे प्रदेश में 13 से 15 जून तक मनाया जाना था. उन्होंने कॉलेज और स्कूलों में दो दिवसीय छुट्टी का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के 10 जिलों में 13 और 14 जून को छुट्टी घोषित कर दी गई है.
Source : News Nation Bureau