जनसंख्या नियंत्रण: कानून की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मौलाना आजाद के पौत्र ने लगाई याचिका

हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के कुलपति फिरोज बख्त अहमद ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
supreme court

जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी कानून की मांग को लेकर SC में याचिका( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाने को लेकर आवाज जोर पकड़ने लगी है. परिवार नियोजन के ध्येय वाक्य 'हम दो, हमारे दो' और 'बच्चे दो ही अच्छे' के साथ कुछ राज्य नई जनसंख्या नीति पर काम शुरू भी कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश और असम की सरकार इन कानूनों को आने की तैयारी में लगी हैं, लेकिन यह कानून पूरे देश में लाया जाए, इसको लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर भी पहुंच गया है. हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के कुलपति फिरोज बख्त अहमद ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

यह भी पढ़ें : निजी अस्पतालों के सीधे वैक्सीन खरीद पर केंद्र ने लगाई रोक, हर महीने स्‍टॉक की लिमिट तय करेगा केंद्र 

उर्दू भाषा के विद्वान फिरोज बख्त देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के बड़े भाई के पौत्र हैं. फिरोज बख्त अहमद ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. उन्होंने याचिका में मांग की है कि कोर्ट केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावी नियम बनाने के लिए कहे. इसके तहत दो से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी, सहायता और सब्सिडी न दी जाए. उन्हें मताधिकार से भी वंचित करने पर विचार हो.

गौरतलब है कि जनसंख्या विस्फोट से देश पर बोझ बढ़ रहा है और इस पर नियंत्रण को लेकर कानून लाने का समर्थन बहुत से लोग कर रहे हैं. हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानूनों के समर्थन में सामने आया. एबीएपी प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अखाड़ा परिषद भी केंद्र सरकार से अधिकतम दो बच्चे पैदा करने के लिए कानून की मांग करता है. सभी साधु-संत भी इसका पूरा समर्थन करते हैं.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर दिल्ली में कई बाजार 5 जुलाई तक बंद 

इतना ही नहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि आरएसएस इस मुद्दे पर जागरूकता अभियान भी चलाएगा. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि हम हमेशा दो बच्चों के समर्थन में रहे हैं. हालांकि, इस संबंध में अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के राज्य विधि आयोग ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) भी दो-टूक कह चुके हैं कि राज्य सरकार कुछ विशेष सरकारी योजनाओं का लाभ देने में दो बच्चा नीति लागू करेगी. यह काम क्रमवार तरीके से किया जाएगा.

Supreme Court population control law two child norms Maulana Azad University Firoz Bakht Ahmed
Advertisment
Advertisment
Advertisment