विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. इस बार उन्होंने सोमवार से लापता इंडियन एयरफोर्स के An-32 एयरक्राफ्ट पर असंवेदनशील बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.
वीना मलिक ने कहा, ' IAF An-32 दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ. मौसम बहुत खराब है और रडार इसका पता नहीं सगा सकते. - मिलिटरी साइंटिस्ट पीएम नरेंद्र मोदी'
#IAF An-32 hasn’t crashed.
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) June 3, 2019
Weather is too CLOUDY and Radars can’t detect it, - Military Scientist, PM Shree #NarendraModi @IAF_MCC @narendramodi
वीना मलिक के इस ट्वीट के बाद से ही यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है. एक यूजर ने कहा, 'यही वजह है कि आप बॉलीवुड से बाहर हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'चीप पब्लिसिटी लेना अच्छी तरह आता है इस पाकिस्तानियों को. झूठ बोलना ही आता है इनको. अब इन लोगों को काम नहीं मिल रहा तो ये काम ही बचा है'. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि 'इसे ही कहते हैं जिस थाली में खाना उसी में छेद करना. तुम लोगों की औकात ही यही है.'
पढ़िए लोगों ने क्या-क्या कहा-
Thats why you are out of Bollywood #Nonsense
— Abhishek Aman (@IabhiAman) June 4, 2019
Cheep publicity lena achchi tara aata he in pakistaniyo ko jhoot bolna hi aata he inko
— chokidar every indian (@ishudrk) June 4, 2019
Ab inlogo ko kaam nahi mil raha to ye kaam hi bacha he
The perfect example of "jis thaali mein khana usi mein chhed karna " , waise tum logon ki aukaat hi yahi hai.
— Veg Omelette (@Veg_Omelette) June 4, 2019
@iVeenaKhan He was referring to cheap chineese made Pakistani radars and not the Indian radars.
— Manish Pundir (@manishpundir_28) June 5, 2019
Madam just take care of inflation in Pakistan.. no need to worry about India...
— Gaurav Gupta (@gaurav0392) June 5, 2019
वैसे ये पहली बार नहीं जब वीना मलिक ने इस तरह का ट्वीट किया हो. इससे पहले अभिनंदन को लेकर भी वीना मलिक ने ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, 'अभी-अभी तो आए हो, अच्छी मेहमाननवाजी होगी आपकी'. वहीं एक और ट्वीट उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि , 'हेलो मेरे सभी बॉलीवुड के दोस्तों, हम से पंगा मत लेना'. उस वक्त भी सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
सोमवार से लापता है IAF का एयरक्राफ्ट An-32
बता दें एयरफोर्स का AN 32 विमान सोमवार से लापता है, जिसकी तलाश लगातार जारी है. इस विमान ने असम जोरहट से उड़ान भरी थी. आखिरी बार जो संपर्क हुआ था वो दोपहर करीब एक बजे हुआ था. इस विमान में कुल 13 लोग सवार थे.
HIGHLIGHTS
- लापता एयरक्राफ्ट को लेकर वीना मलिक ने उड़ाया मजाक
- ट्विटर पर हुईं ट्रोल
- तीन दिनों से लापता है एयरफोर्स का AN 32 विमान