Vegetables Price Hike: उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी है. चिलचिलाती गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. भीषण गर्मी ने घर के बजट को भी बिगाड़ दिया है. प्रचंड गर्मी से फल-सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. बाजार में सब्जियां महंगी हो गई है. सब्जियों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. गर्मी के कारण बागवानी का रकबा कम हो गया है, जिससे सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी बढ़ने के कारण सब्जियों की आवक न के बराबर हो रही है. दुकानदारों ने बताया कि हरी सब्जियों की कीमतों 10 से 40 फीसद की बढ़त हुई है.
- सब्जी-पहले-अब
- टमाटर-20-40
- प्याज-30-60
- आलू-20-30
- धनिया-100-150
- अदरक-100-150
- घीया-20-40
- भिंडी-40-60
- करेला-30-60
- तोरई-30-60
- मिर्च-60-90
भीषण गर्मी से मिलने वाली है राहत
भीषण गर्मी से एक दो दिन में राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का कहना है कि 28 और 29 जून को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मानसून समय पर आ रहा है, जिससे कृषि समुदाय के लोगों को भी फायदा होगा क्योंकि मानसून के समय पर आने से कृषि गतिविधियों को फायदा होगा. मानसून कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा. बारिश धान, कपास और सोयाबीन जैसी खरीफ फसलों के लिए बहुत जरूरी है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ दिनों से दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में 30 जून को भारी बारिश हो सकती है.
प्रचंड गर्मी का यह है मुख्य कारण
गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण है- क्लाइमेट चेंज. ग्लोबल वार्मिंग के कारण सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के शहर प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं. दुनिया भर में इन दिनों तापमान बढ़ा हुआ है. यहां तक की लंदन में भी इस साल हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. ग्लोबल वार्मिंग के अलावा, अल नीनो के कारण भी प्रचंड गर्मी के हालात बने हुए हैं. अल नीनो से हवाएं उल्टी बहती हैं. महासागर के पानी का तापमान भी बढ़ जाता है. अल नीनो पूरे विश्व के मौसम को प्रभावित करता है. इससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है.
Source : News Nation Bureau