बेंगलुरु से चेन्नई जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवाई गई। सेना और पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण यह कदम उठाया गया।
सैन्य सूत्रों ने बताया, 'वेल्लोर से 35 किलोमीटर दूर हेलीकॉप्टर के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसे एक मैदान में उतारा गया।'
मदद के लिए एक अन्य विमान वहां भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर को अगले हफ्ते यहां होने वाले सैन्य प्रदर्शनी में हिस्सा लेना था। तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर ने इस जिले के अंबर के निकट एक खुले मैदान में लैंडिंग की।
इसमें किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है।
और पढ़ें: पत्नी का आरोप, इस्लाम कुबूल करने से किया इनकार तो पति ने अश्लील फोटो कर दी वायरल
और पढ़ें: रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चाईनीज हैकर्स पर शक
Source : News Nation Bureau