मॉनसून सत्र से पहले वेंकैया का राज्यसभा सदस्यों का तोहफा, अब किसी भी भारतीय भाषा में दे सकेंगे भाषण

संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगह तैयारियां जोरों पर हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मॉनसून सत्र से पहले वेंकैया का राज्यसभा सदस्यों का तोहफा, अब किसी भी भारतीय भाषा में दे सकेंगे भाषण

राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू

Advertisment

संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगह तैयारियां जोरों पर हैं।

जहां लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पिछले सत्रों के हंगामे की भेंट चढ़ जाने पर चिंता जताते हुए मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से खत लिख कर सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने देने की अपील की है।

वहीं राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि अब राज्यसभा सांसद संविधान की आठवीं सूची में शामिल 22 भारतीय भाषाओं में से किसी में भी भाषण दे सकते हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा सचिवालय ने आठवीं सूची में शामिल पांच अन्य भाषाओं डोगरी, कश्मीरी, कोंकणी, संथाली और सिंधी के लिए एक साथ अनुवाद की व्यवस्था की है।

नायडू ने मंगलवार को औपचारिक रूप से इन भाषाओं के लिए अनुवादकों को टीम में शामिल किया।

और पढ़ें: मानसून सत्र से पहले सुमित्रा महाजन की सांसदों से अपील-चलने दे सदन

इससे पहले राज्यसभा में 22 में से 11 भाषाओं असम, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगु और उर्दू में अनुवादक की व्यवस्था थी। जबकि, बोडो, मैथली, मणीपुरी, मराठी, नेपाली भाषाओं में लोकसभा के अनुवादकों की व्यवस्था की जा रही है।

नायडू ने कहा, 'मैं हमेशा महसूस करता हूं कि मातृभाषा बिना किसी अवरोध के हमारे अनुभवों और विचारों को व्यक्त करने का स्वाभाविक माध्यम होती है। संसद में बहुभाषी व्यवस्था के तहत, सदस्यों को भाषा की बाधाओं से परे हटकर अपने आप को दूसरे से कम नहीं आंकना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से सभी 22 भाषाओं में अनुवाद की सुविधा को मुहैया कराना चाहता था। मैं खुश हूं कि आगामी मानसून सत्र में यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध होगी।'

और पढ़ें: साध्वी प्राची के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया 'भोंदू', सोनिया से की जल्द शादी कराने की अपील

Source : News Nation Bureau

monsoon-session rajya-sabha indian language Venkaih Naidu
Advertisment
Advertisment
Advertisment