Advertisment

Watch: पत्रकार ने 'आप' की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, भड़क उठे सांसद भगवंत मान

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद भगवंत मान उस समय अपना आपा खो बैठे जब उनसे एक पत्रकार ने सवाल कर लिया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Watch: पत्रकार ने 'आप' की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, भड़क उठे सांसद भगवंत मान

AAP MP Bhagwant Mann( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद भगवंत मान उस समय अपना आपा खो बैठे जब उनसे एक पत्रकार ने सवाल कर लिया. दरअसल, मंगलवार को चंडीगढ़ में भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें एक पत्रकार के उनसे 'आप' की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था इसके बाद वो इसपर बुरी तरह भड़क गए. पत्रकार ने आप सांसद से पूछा था, 'पत्रकार ने सवाल किया कि पंजाब सरकार के खिलाफ अकाली दल तो जगह-जगह प्रदर्शन कर रहा है लेकिन बतौर विपक्ष आम आदमी पार्टी पूरे परिदृश्य से गायब है. पत्रकार के इस सवाल पर भगवंत मान बुरी तरह बौखला गए.

पत्रकार के इस सवाल पर जवाब देते हुए सांसद भगवंत मान ने कहा, 'आप सुखबीर बादल को इतनी गंभीरता से ले रहे हो... वह एक मंदबुद्धि बच्चा है.' इसके बाद वह रिपोर्टर्स से अन्य सवाल पूछने के लिए कहते हैं और एक बार फिर से वही पत्रकार सवाल पूछता है. इस पर नाराज होकर भगवंत मान ने कहा कि 'क्या सभी सवाल करने का तुमने ठेका ले रखा है.'

भगवंत मान के इस तरह के बर्ताव के बाद वहां काफी हंगामा हुआ और इसके बाद मीडियाकर्मियों ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया.

Source : News Nation Bureau

MP Bhagwant Mann Journalist Bhagwant Mann AAP punjab arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment