वीएचपी (विश्व हिंदू परिषद) नेता साध्वी प्राची ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि सावन (Sawan) महीने के दौरान (जब तक कांवड़ (Kanwad) यात्रा चल रही है) मस्जिदों में लाउडस्पीकर चलाने पर रोक लगा दें।
मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि जब तक कांवड़ यात्रा चल रही है, तब तक राज्य में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए।
साध्वी ने कहा, 'उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कांवड़िए अलग अलग जगहों से शिव जी की शादी का जश्न मनाने जाते हैं।'
साध्वी ने सीएम योगी को सुझाव देते हुए कहा, 'मेरे बड़े भाई योगी जी, कम से कम जब तक उत्तर प्रदेश में कांवड़ चले तब तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर को बंद कर देना चाहिए।'
इसके अलावा साध्वी प्राची ने मुस्लिम महिलाओं को 'हलाला' और तीन तलाक़ से बचने के लिए हिंदू लड़के से शादी करने का सुझाव दिया है।
'तीन तलाक़' और 'हलाला' को बुरी प्रथा बताते हुए साध्वी ने कहा, 'मैं काफी समय से महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही हूं। तीन तलाक़ जिस समस्या से हमारी बरेली की बहन निदा ख़ान लड़ाई लड़ रही है मैं उन्हें और उन जैसी तमाम बहनों को सुझाव देना चाहूंगी कि वो मुस्लिम धर्म छोड़ दें नहीं तो उन्हें तलाक़ और हलाला का सामना करना होगा।'
साध्वी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'न तलाक़ का न हलाला का को कोई डर, हिंदू समाज में आए न कोई डर है। ऐसे गंदे समाज को छोड़ कर के जो महिलाओं की ज़िंदगी केवल तबाह करते हैं। हिंदू धर्म में आएं, हिंदू समाज में शादी करना, अच्छे संस्कारी बहुत अच्छे बेटे मिलेंगे। आपका स्वागत है।'
और पढ़ें- आयकर विभाग ने FATCA के तहत 125 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया
Source : News Nation Bureau