राम और कृष्ण के गुण अपनाने से खत्म होंगे कंस और रावण जैसे लोग : विहिप प्रवक्ता

'कार्यकर्ता निर्माण से राष्ट्र निर्माण' विषयक कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और स्वदेशी के प्रणेता दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए गुरुग्राम के डीसीपी धीरज सेतिया ने संगठन के कार्यों की.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
VHP

राम और कृष्ण के गुण अपनाने से खत्म होंगे कंस और रावण जैसे लोग( Photo Credit : IANS)

Advertisment

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने समाज से कंस और रावण जैसे लोगों के खात्मे के लिए राम, कृष्ण, शंकर और चाणक्य का गुण अपनाने पर जोर दिया है. उन्होंने संघ से जुड़े 'हमारा परिवार' की गुरुग्राम इकाई के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होता है. कार्यकर्ता निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है. कार्यकर्ता के संस्कारित होने से परिवार और समाज संस्कारित होंगे. संस्कारित समाज से ही राष्ट्र संस्कारित होगा. मुख्य वक्ता विजय शंकर ने कहा, "आज हमें राम, कृष्ण, शंकर और चाणक्य के गुण अपनाने की आवश्यकता है, तभी समाज में विद्यमान कंस और रावण जैसे लोग जो समाज के सज्जन लोगों को पीड़ित करते हैं, उन पर विजय पाई जा सकती है. यह सब गुण संगठन के माध्यम से ही संभव है. संगठन कंकर से शंकर बनाने का काम करता है."

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी 9 मार्च को जारी करेंगे भगवद्गीता की पांडुलिपि के 11 खंड, 21 विद्वानों ने की है व्याख्या

'कार्यकर्ता निर्माण से राष्ट्र निर्माण' विषयक कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और स्वदेशी के प्रणेता दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए गुरुग्राम के डीसीपी धीरज सेतिया ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा की. वहीं, विशिष्ट अतिथि स्किल विश्वविद्यालय के कुलपति राजनेहरू ने कहा, "हमारा परिवार वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से कार्य कर राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने को कृत संकल्प है."

यह भी पढ़ें : Womens Day: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा और स्वाबलंबन पर जोर दिया

राष्ट्रीय संरक्षक राजकुमार गोयल ने 'हमारा परिवार' संगठन के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर इकाई प्रमुख प्रदीप तायल, ऋषभ महाजन, रवि देशवाल, विशाल वशिष्ठ, राजीव गुप्ता, धीरज कुमार, मनोज आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : हरिद्वार कुंभ में 150 बेड का अस्पताल, सड़क और मीडिया सेंटर बना

HIGHLIGHTS

  • विहिप ने समाज से कंस और रावण जैसे लोगों के खात्मे के लिए राम, कृष्ण, का गुण अपनाने पर जोर दिया.
  • राष्ट्रीय संरक्षक राजकुमार गोयल ने 'हमारा परिवार' संगठन के बारे में जानकारी दी.
  • कार्यकर्ता के संस्कारित होने से परिवार और समाज संस्कारित होंगे. संस्कारित समाज से ही राष्ट्र संस्कारित होगा.

Source : IANS

VHP krishna Ravana विहिप प्रवक्ता Rama Rama and Krishna राम और कृष्ण के गुण
Advertisment
Advertisment
Advertisment