Advertisment

कुतुबमीनार का मौजूदा स्ट्रक्चर हिंदुओं को चिढ़ाने की साजिश: विनोद बंसल

विश्व हिंदू परिषद (VHP) प्रवक्ता विनोद बंसल ( VHP Spokesman Vinod Bansal  ) ने कहा कि क़ुतुब मीनार ( Qutab Minar ) वास्तव में विष्णू स्तंभ (  Vishnu Stambh ) था

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
VHP

VHP( Photo Credit : ANI)

Advertisment

विश्व हिंदू परिषद (VHP) प्रवक्ता विनोद बंसल ( VHP Spokesman Vinod Bansal  ) ने कहा कि क़ुतुब मीनार ( Qutab Minar ) वास्तव में विष्णू स्तंभ (  Vishnu Stambh ) था. कुतुब मीनार के  निर्माण में हिंदू-जैन मंदिरों को तोड़कर उसके मलबे से किया गया था. वीएचपी प्रवक्ता ने बताया कि उस समय 27 मंदिरों को तोड़ा गया था, जिसकी ईंटों का इस्तेमाल कुतुब मीनार को बनाने में किया गया. उन्होंने कहा कि इन कुतुब मीनार का यह स्ट्रक्चर हिंदुओं को चिढ़ाने के लिए गया था. विनोद बंसल ने कहा कि हम मांग करते हैं उस समय जिन मंदिरों को तोड़ दिया गया था, उनका पुर्ननिर्माण किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन मंदिरों में हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति दी जाए. 

विनोद बंसल ने आगे कहा कि कई मंदिरों को तोड़कर बनाए गए विवादित कुतुबमीनार परिसर से मंदिरों और देवी-देवताओं की मूर्तियों की मुक्ति कराने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि उस समय जिन मंदिरों को तोड़ा गया, उनका अब इस परिसर में फिर से निर्माण होना चाहिए. गौरतलब है कि विनोद बंसल ने विहिप प्रतिनिधिमंडल के साथ कुतुबमीनार परिसर का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने ये बातें मीडिया से कहीं. विनोद बंसल ने कहा कि भगवान विष्णु के महान स्तंभ को कुतुबमीनार नाम देकर कलंकित किया गया है और इस्लामिक स्वरूप देने का कुत्सित कार्य हुआ.

Source : News Nation Bureau

qutab minar
Advertisment
Advertisment