विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रहे विकास स्वरूप को कनाडा का उच्चायुक्त बना दिया गया है। विकास स्वरूप कनाडा में विष्णु प्रकाश की जगह लेंगे।
विष्णु प्रकाश भी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रह चुके हैं। इस साल विदेश मंत्रालय में करीब 20 सीनियर ऑफिसर रिटायर होने वाले हैं। विकास स्वरुप ने पूर्व प्रवक्त सैयद अकबरुद्दीन की जगह ली थी।
स्वरूप की जगह गोपाल बागले को विदेश मंत्रालय का अगला प्रवक्ता बनाए जाने की संभावना है। बागले फिलहाल विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान-अफगानिस्तान औऱ ईरान मामले से जुड़े विभाग के संयुक्त सचिव है।
बागले नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में प्रेस काउंसलर की भूमिका में काम कर चुके हैं। विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी डिविजन को भी वह डायरेक्टर के तौर पर देख चुके हैं।
भारतीय विदेश सेवा के ऑफिसर विकास स्वरूप की एक किताब पर ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर बन चुकी है।
और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तीन तलाक गंभीर मुद्दा, 5 जजों की संवैधानिक पीठ करेगी सुनवाई
HIGHLIGHTS
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्त रहे विकास स्वरूप को कनाडा का उच्चायुक्त बना दिया गया है
- विकास स्वरूप कनाडा में विष्णु प्रकाश की जगह लेंगे, जबकि गोपाल बागले MEA के अगले प्रवक्ता हो सकते हैं
Source : News State Buraeu