हामिद अंसारी के बयान पर नायडू बोले, अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा की बात महज ‘राजनीतिक प्रचार'

हामिद अंसारी के उत्तराधिकारी चुने गए एम. वेंकैया नायडू ने अंसारी का नाम लिए बगैर कहा कि अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना होने की बात राजनीति से प्रेरित है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हामिद अंसारी के बयान पर नायडू बोले, अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा की बात महज ‘राजनीतिक प्रचार'

वेंकैया नायडू और हामिद अंसारी (फोटो-PTI)

Advertisment

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी के मुस्लिमों में बेचैनी वाले बयान पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अन्य हिंदू संगठनों ने अंसारी के बयान की आलोचना की है।

वहीं हामिद अंसारी के उत्तराधिकारी चुने गए एम. वेंकैया नायडू ने अंसारी का नाम लिए बगैर कहा कि अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना होने की बात राजनीति से प्रेरित है।

नायडू ने कहा, 'भारत दुनिया का सर्वाधिक सहिष्णुता वाला देश है और देश के मुस्लिमों में असुरक्षा जैसी कोई भावना नहीं है। कुछ लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह राजनीतिक दुष्प्रचार है। पूरी दुनिया से तुलना कर लीजिए, भारत में अल्पसंख्यक सर्वाधिक सुरक्षित हैं और उन्हें उनका अधिकार मिल रहा है।'

बुधवार को राज्यसभा टीवी को दिये इंटरव्यू में हामिद अंसारी ने कहा था, 'ये आकलन सही है कि देश के मुस्लिम समुदाय में आज घबराहट और असुरक्षा का भाव है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मुझे ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं।'

अंसारी ने कहा, 'लोगों पर भीड़ के बढ़ते हमले, अंधविश्वास का विरोध करने वालों की हत्याएं और कथित घर वापसी के मामले भारतीय मूल्यों में आ रहे टूटने के उदाहरण हैं।'

बीजेपी-शिवसेना का अंसारी पर हमला

बीजेपी ने कहा है कि इस तरह का बयान उनके पद की गरिमा के खिलाफ है। वहीं शिवसेना ने कहा है कि अगर उन्हें मुस्लिमों में असुरक्षा की भावना दिखती रही थी, तो इस्तीफा देकर जनता के बीच काफी पहले आ जाना चाहिए था।

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, 'देश के मुसलमानों में अगर हामिद साहब को बेचैनी और असुरक्षा की भावना दिखती है तो उन्होंने पहले इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया। जब वो जा रहे हैं तब इस तरीके का बयान देकर राजनीति कर रहे हैं।'

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अंसारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में मुस्लिमों के लिए भारत जैसा कोई देश नहीं है और हिंदुओं से बेहतर दोस्त।

और पढ़ें: विदाई भाषण में विपक्ष से बर्ताव पर सरकार को नसीहत दे गए हामिद अंसारी

HIGHLIGHTS

  • नायडू ने अंसारी का नाम लिए बगैर कहा, अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना होने की बात राजनीति से प्रेरित
  • हामिद अंसारी ने कहा था, मुस्लिम समुदाय में आज घबराहट और असुरक्षा का भाव है
  • आज उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे एम वेंकैया नायडू

Source : News Nation Bureau

INDIA Vice President Venkaiah Naidu Hamid Ansari Political Propaganda minoritie
Advertisment
Advertisment
Advertisment