Advertisment

उपराष्ट्रपति चुनाव में आप पार्टी ने दिया विपक्ष के कैंडीडेट को समर्थन, गोपालकृष्ण गांधी को करेंगे वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उप राष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गांधी को वोट करेगी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
उपराष्ट्रपति चुनाव में आप पार्टी ने दिया विपक्ष के कैंडीडेट को समर्थन, गोपालकृष्ण गांधी को करेंगे वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उप राष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गांधी को वोट करेगी।

गोपाल गांधी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी इसके कुछ घंटों बाद पार्टी की ओर से यह डिसीजन आया है। इस दौरान केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आप उप राष्ट्रपति के लिए श्री गोपाल कृष्ण गांधी का करेगी।'

बता दें कि देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के पास 4 सांसद हैं। हालांकि इनमें से दो सांसदों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर रखी है।

और पढ़ें: 3 साल बाद भी पुलिस ने दाखिल नहीं की चार्जशीट, कोर्ट ने उठाया सवाल

बता दें कि बिहार में महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार ने भी एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का समर्थन करने की बजाय गोपालकृष्ण गांधी का समर्थन करने को कहा है।

हालांकि इस पर नीतीश ने कहा है कि यह ऐलान उन्होंने एनडीए में आने से पहले ही कर दिया था इसलिए इससे पीछे नहीं हटा जा सकता है। उन्होंने इस बात की जानकारी पार्टी के आलाकमान को दे दी है।

और पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शशि थरूर का सौतेला बेटा

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar arvind kejriwal aam aadmi party Vice Presidential election vice presidential election 2017 Gopal Krishna Gandhi
Advertisment
Advertisment