Advertisment

VIDEO: दूसरे दिन भी किसानों ने सरकार का खाना खाने से किया इंकार, ऐसे किया इंतजाम 

किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ पांचवें दौरे की बातचीत के लिए विज्ञान भवन आए थे. वहां पर मौजूद किसान नेताओं ने भोजन किया. जिसे वे कार्यक्रम स्थल तक ले गए थे.

author-image
Sushil Kumar
New Update
खाना खाते किसान

खाना खाते किसान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ पांचवें दौरे की बातचीत के लिए विज्ञान भवन आए थे. वहां पर मौजूद किसान नेताओं ने भोजन किया. जिसे वे कार्यक्रम स्थल तक ले गए थे. एक कार सेवा वाहन जो उनके लिए भोजन लाया था, आज यहां पहले ही पहुंच गया था. 3 और 4 दिसंबर को वार्ता के दौरान भी उन्हें अपना भोजन मिल गया था. विज्ञान भवन में मीटिंग के दौरान किसानों ने लंगर से खाना मंगवाया और नीचे फर्श पर बैठकर खाया. किसानों ने कल भी सरकार का खाना लेने से मना कर दिया था. खुद मंगाकर खाना खाया. 

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 10वें दिन भी जारी है. किसान संगठनों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत चल रही है. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल के साथ अन्‍य प्रतिनिधि मौजूद हैं. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि तीनों कानूनों को पूरी तरह वापस नहीं लिया जा सकता. हालांकि सरकार किसानों के सुझावों पर विचार करने, बातचीत करने और संशोधन करने को तैयार है.

सूत्रों के मुताबिक, कृषि मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि सरकार संशोधन के लिए राजी है. इसपर किसान नेताओं ने कहा कि वो किसी भी संशोधन को स्‍वीकार करने को तैयार नहीं हैं. किसानों ने साफ किया, तीनों कानून वापस हों. उसके बाद सभी किसान नेता खड़े हो गए थे, वॉक आउट की स्थिति बन गई थी लेकिन उन्हें मनाया गया और बिठाया गया.

Source : News Nation Bureau

central government delhi farmer leader talk
Advertisment
Advertisment
Advertisment