त्रिपुरा विधानसभा में उस समय अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिला जब एक विधायक स्पीकर का दंड लेकर सदन से बाहर भाग गए। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सुदीप राय बर्मन वन मंत्री नरेश जमातिया से जुड़े निजी आरोपों का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान वह स्पीकर का दंड लेकर सदन से बाहर आ गए।
वीडियो में देख सकते हैं कि हाथ में मेस लिए बर्मन सदन से बाहर आ रहे हैं।
त्रिपुरा विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू होने के बाद शून्यकाल में टीएमसी नेता सुदीप राय बर्मन ने एक बांग्ला अखबार में प्रकाशित मुद्दे को उठाया। इसके बाद जमातिया खड़े हो गए और कहा कि अखबार में प्रकाशित आरोप निराधार है और उनकी छवि खराब करने की साजिश है।
मंत्री ने कहा कि उन्होंने अखबार के खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इस बीच कांग्रेस और टीएमसी विधायक मंत्री का विरोध करते रहे। वहीं विरोध में बर्मन स्पीकर का दंड उठाकर सदन से बाहर निकल गए। विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री माणिक सरकार के बयान की मांग की है।