Advertisment

UN में इमरान खान को चुनौती देने वाली विदिशा मैत्रा बनीं सदस्य, जीता भारत

विदिशा मैत्रा का 126 यूएन सदस्‍यों ने समर्थन किया. मैत्रा जिस पोस्‍ट के लिए चुनी गई हैं, वह एशिया पैसेफिक ग्रुप में अकेला पद है. 64 लोगों ने विदिशा के प्रतिद्वंदी इराक के अली मोहम्मद फेक अल-दबग को वोट डाला.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Vidisha Maitra becomes member in United Nations

संयुक्त राष्ट्र में भारत की बड़ी जीत( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में एक बेहद ही महत्वपूर्ण जीत हासिल की है. भारतीय राजनयिक विदिशा मैत्रा को जनरल असेंबली के सहायक सदस्य प्रशासनिक और बजटीय प्रश्न यानि एसीएबीक्यू पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति के लिए चुना गया है. वहीं विदिशा मैत्रा ने 126 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को केवल 64 वोट मिले. बता दें कि 193 सदस्यीय महासभा सलाहकार समिति के सदस्यों की नियुक्ति करती है. 

यह भी पढ़ें : बोरवेल में गिरा प्रहलाद, कोशिशों के बावजूद हार गया जिंदगी की जंग

126 यूएन सदस्‍यों का समर्थन 
विदिशा मैत्रा का 126 यूएन सदस्‍यों ने समर्थन किया. मैत्रा जिस पोस्‍ट के लिए चुनी गई हैं, वह एशिया पैसेफिक ग्रुप में अकेला पद है. 64 लोगों ने विदिशा के प्रतिद्वंदी इराक के अली मोहम्मद फेक अल-दबग को वोट डाला. यूएन में भारत के स्‍थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति की तरफ से ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप पोस्‍ट कर विदिशा की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : बाइडेन के US President बनने से भारत संग रिश्तों पर नहीं होगा असर

भारत 1946 से संयुक्त राष्ट्र का सदस्य है 
साल 1946 में जब से इस कमेटी का गठन हुआ है, तब से ही भारत इसका सदस्‍य है. इस कमेटी को यूएन की सबसे प्रतिष्ठित कमेटी माना जाता है क्‍योंकि यह संगठन के वित्‍तीय और बजट से जुड़े मामलों को देखती है. विदिशा मैत्रा एशिया-प्रशांत राज्यों के समूह के दो नामांकित उम्मीदवारों में से एक थीं. भारत को यह जीत ऐसे वक्त मिली है, जब  जनवरी 2021 से शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गैर-स्थायी सदस्य चुना जा चुका है.

यह भी पढ़ें : भारत की बेटी बनेगी US की पहली अश्वेत उप राष्ट्रपति, अधीर रंजन ने दी बधाई

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में पाक पीएम को दी चुनौती
विदिशा मैत्रा भारत की पहली राजनयिक बनी थीं, जिन्‍होंने पिछली बार संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पूरा नाम लिया था. विदिशा ने राइट टू रिप्‍लाई के तहत इमरान खान का नाम इमरान खान नियाजी के तौर पर लिया. विदिशा मैत्रा ने इमरान को याद दिलाया था कि उनके देश की असलियत क्‍या है?. इमरान को इस तरह से संबोधित करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत तमाम लोगों ने विदिशा की तारीफ की थी. 

यह भी पढ़ें : सुशांत केसः रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक ने नई जमानत याचिका दायर की

विदिशा मैत्रा को जानिए
यूएन में भारत की युवा डिप्‍लोमैट विदेश सेवा में यानी इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफिसर हैं विदिशा मैत्रा. विदिशा मैत्रा यूएन में भारत की पहली सेक्रेटरी रह चुकी हैं. साल 2008 में उन्‍होंने परीक्षा पास की और साल 2009 में मैत्रा ने विदेश मंत्रालय में बेस्‍ट ट्रेनी ऑफिसर का अवॉर्ड भी हासिल किया था. विदिशा ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में पूरे देश में 39वीं रैंक हासिल की थी.

Source : News Nation Bureau

imran-khan external-affairs-minister-s-jaishankar United Nations विदेश मंत्री एस जयशंकर India At United Nation संयुक्त राष्ट्र Vidisha Maitra विदिशा मैत्रा
Advertisment
Advertisment
Advertisment