भारतीय सेना के सर्जिकल अटैक के बाद भारत पाक सीमा पर गांवों को एहतियातन खाली कराया गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आदेश के बाद सीमा और उसके आस पास बसे गांवों को खाली कराया जा रहा है। जम्मू में आर एस पुरा सेक्टर की सीमा के 10 किमी. तक बसे सारे गांवों के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया गया। वहीं पंजाब के पठानकोट में सीमा के सटे करीब 106 गांवों को मैरिज हॉलों और गुरुद्वारों में पहुंचा दिया है। इसमें स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सेना की मदद से खाली कराया गया।
दरअसल बुधवार रात भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौख़लाया हुआ है, और ऐसी स्थिति में किसी भी तरीक़े का घातक कदम उठा सकता है। जिस वजह से एहतियात के तौर पर ऐसा कदम उठाया गया है।
Source : News Nation Bureau