उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर ब्लॉक के नूरनगर-भदरसा गांव में शौचालय न बनवाने से गुस्साए बीडीओ ने 36 घरों का बिजली कनेक्शन कटवा दिया।
गांव वालों का कहना है कि बिजली कटने से दिक्कत हो रही है। हमने शौचालय बनवाने के लिए समय मांगा, लेकिन बीडीओ समस्या सुनने को तैयार नहीं है। इसके बाद गांववालों ने एसडीओ को फोन करके सारी घटना की जानकारी दी।
मंगलवार को एसडीओ अभिनव तिवारी ने बीडीओ अजय प्रताप सिंह से इस बाबत पर शासनादेश मांगा तो वह बहाना बनाने लगे। एसडीओ ने कहा कि वह ग्रामीणों के कनेक्शन जोड़ने जा रहे हैं। उन्होंने इसकी जानकारी एसडीएम सरोजनीनगर शैलेन्द्र कुमार सिंह को दी। इस पर उन्होंने तुरंत कनेक्शन जोड़ने के निर्देश एसडीओ को दिए।
और पढ़ेंः मायावती ने कहा, केंद्र सरकार गुरुग्राम जैसी समस्याओं से निपटने के लिए ठोस नीति बनाए
गलत जानकारी देकर बिजली कटवाए जाने और जबरन कनेक्शन काटे जाने को लेकर बीडीओ को फटकार लगाई। एसडीएम ने बताया कि गांवों में स्वच्छता के लिए शौचालय बनाया जाना सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन किसी से जबरन शौचालय नहीं बनवाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा बिजली कटवाना गलत था। ग्रामीणों को जागरूक करके शौचालय बनवाए जाएंगे।
और पढ़ेंः उत्तर प्रदेश : शिक्षा मित्रों का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी, प्रकाश जावड़ेकर ने बातचीत के लिए बुलाया
Source : News Nation Bureau