चीनी सेना के टेंट में आग लगने से भड़की थी हिंसा, वीके सिंह ने किया बड़ा खुलासा

केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सेना के टेंट में आग लग गई थी. इसी के बाद झड़प हुई थी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Genral VK Singh

वीके सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने चीन के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के मामले में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि चीन से भारत पर हमले की जो साजिश की वह उन्हीं पर उल्टी पड़ गई. झड़प में चीनी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.  

पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि 15 जून की शाम को हमारे कमांडिंग अफसर गलवान वैली में देखने गए थे कि चीन के लोग वापस वीके सिंह ने कहा कि भारत की ओर से कमांडिंग ऑफिसर गलवान घाटी में देखने गए थे कि चीना सेना वहां से गई कि नहीं. चीनी की सेना पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 के नजदीक ही दिखाई दे रहे थे. चीनी की सेना ने इस इलाके में भारतीय सेना से इजाजत लेकर ही तंबू लगाया था जिससे वह देख सके कि हम पीछे हटे या नहीं.

यह भी पढ़ेंः मौलाना साद के खिलाफ ED को मिले अहम सबूत, जल्द शिकंजा कसने की तैयारी

वीके सिंह के मुताबिक 15 जून की शाम तक चीनी सेना ने अपनी तंबू नहीं हटाया था. इसी बात को लेकर दोनों सेनाओं के बीच कहासुनी हो गई. भारत ने चीन की सेना से इलाके से हटने के लिए कहा. चीन की सेना तंबू हटा ही रही थी कि उसके टेंट में आग लग गई. इसी झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान हमारे लोग चीनी सेना के ऊपर हावी हो गए. चीन ने भी अपने साथियों को बुलाया उधर भारतीय सेना से भी जवान झड़प वाले स्थान पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक 500 से अधिक लोगों में अंधेरे में झड़प शुरू हो गई.

यह भी पढ़ेंः NIA की टीम ने ISI एजेंट राशिद के ठिकानों पर की छापेमारी, जासूसी के चलते जनवरी में किया था गिरफ्तार

इस हमले में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए जबकि 70 से अधिक घाटल हो गए. उन्होंने कहा कि चीन कभी नहीं बताएगा कि उसके कितने सैनिक मारे गए. शुरूआती जानकारी के मुताबिक चीन से 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए थे. हालांकि यह संख्या काफी अधिक भी हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

china LAC VK Singh Laddhak
Advertisment
Advertisment
Advertisment