कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक के कथित संबंधी की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई. बेंगलुरु के पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भीड़ ने थाने और और कांग्रेस विधायक के आवास में तोड़फोड़ की. इसके अलावा भीड़ ने विधायक के आवास के बाहर आगजनी की. इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें गोली लगने से 3 लोगों को मौत हो गई.
Congress MLA Srinivas Murthy's residence in Bengaluru vandalised, allegedly over an inciting social media post by his nephew. Karnataka Home Minister says, "Issue to be probed but vandalism is not the solution. Additional forces deployed. Action will be taken against miscreants." pic.twitter.com/Xa1q6SI6mG
— ANI (@ANI) August 11, 2020
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट की वापसी पर गहलोत कैंप के कई MLAs नाराज, बैठक में ऐसे किया विरोध
इस हिंसा में 60 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दी गई है. जबकि डीजे हाली और केजी हाली पुलिस थाना इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया था. कहा जा रहा है कि इस पोस्ट से क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी.
#UPDATE Accused Naveen arrested for sharing derogatory posts on social media: Bengaluru Police Commissioner Kamal Pant
Two persons died and around 60 police personnel sustained injuries in the violence that broke out over the social media post, in Bengaluru last night.#Karnataka https://t.co/VlZKo8CW3d
— ANI (@ANI) August 12, 2020
यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक, अभी भी हैं वेंटिलेटर पर
विधायक ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए. लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं. हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे. हम भी आपके साथ हैं. मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.'
यह भी पढ़ें: IT का चीनी कंपनियों पर छापा, 1000 करोड़ के हवाला ट्रांजेक्शन का पता चला
पुलिस के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के निकट जमा हुए और तोड़फोड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद भीड़ ने यह सोचकर थाने को निशाना बनाया कि पुलिस ने आरोपी को वहां हिरासत में रखा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंसा को रोकने की कोशिश कर रहीं पुलिस टीमों के वाहनों को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल ने बताया कि इस घटना को लेकर अब तक 110 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
Source : News Nation Bureau