Advertisment

मंदसौर हिंसा: किसान आंदोलन के हिंसक होने के बाद बैकफुट पर शिवराज सरकार, बातचीत के लिए तैयार

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन के दौरन पुलिस की गोलीबारी में 5 किसानों की मौत और आंदोलन के हिंसक हो जाने के बाद अब शिवराज सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मंदसौर हिंसा: किसान आंदोलन के हिंसक होने के बाद बैकफुट पर शिवराज सरकार, बातचीत के लिए तैयार

मंदसौर में आंदोलन हिंसक होने के बाद किसानों से बातचीत को तैयार हुए शिवराज

Advertisment

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 5 किसानों की मौत और आंदोलन के हिंसक हो जाने के बाद शिवराज सरकार बैकफुट पर आ गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'राज्य सरकार किसानों की हर समस्या को सुनने और बातचीत के लिए तैयार है।' सीएम ने कहा, 'हमारी सरकार किसानों से बातचीत के लिए हमेशा से तैयार है क्योंकि सिर्फ बातचीत के जरिए ही किसी भी समस्या को सुलझाया जा सकता है।'

शिवराज ने कहा, 'ये सरकार किसानों और राज्य की आम जनता की सरकार है और मैं उनके लिए हमेशा काम करता रहूंगा।' सीएम ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, 'किसानों की भलाई के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। जैसे कि किसानों के प्याज का दाम 8 रुपये प्रति किलो तय करने पर विचार कर रही है।'

मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, 'राज्य सरकार ने 10 जून से किसानों से उड़द और अड़हर की दाल उच्चतम समर्थन मूल्य पर खरीदेने का फैसला किया है।'

ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा पाक, चीन और अलगाववादियों से एक साथ निपट सकती है सेना

आंदोलन के हिंसक होने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कुछ असामाजिक तत्व राज्य को गहरे मुसिबत में डालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार इनके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।' सीएम ने बातचीत के पेशकश के साथ ही आंदोलन कर रहे किसानों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।

ये भी पढें: मंदसौर में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने गए राहुल गांधी रिहा, पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत

HIGHLIGHTS

  • मंदसौर हिंसा के बाद बैकफुट पर आई शिवराज सरकार, बातचीत को तैयार
  • मंदसौर में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने चलाई थी गोली, 5 किसानों की हुई थी मौत

Source : News Nation Bureau

farmers-protest madhya-pradesh Mandsaur Violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment