विरल वी आचार्य बनेंगे चौथे डिप्टी गवर्नर, आरबीआई ने लगाई नियुक्ति पर मुहर

विराल वी आचार्य आरबीआई के चौथे डिप्टी गर्वनर बनेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एप्वॉइंटमेंट कमेटी ने विराल वी आचार्य को चौथा डिप्टी गवर्नर चुना है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
विरल वी आचार्य बनेंगे चौथे डिप्टी गवर्नर, आरबीआई ने लगाई नियुक्ति पर मुहर

फाइल फोटो

Advertisment

विरल वी आचार्य आरबीआई के चौथे डिप्टी गर्वनर बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एप्वॉइंटमेंट कमेटी ने अमरेकी यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर विरल आचार्य की नियुक्ती की है।

विरल, विश्वनाथन, एस एस मुंद्रा और आर गांधी के साथ आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर होंगे। विरल पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की तरह एकेडमिक बैकग्राउंड से हैं।


विरल 2008 से अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, स्टर्न स्कूल ऑफ बिज़नेस में इकनॉमिक के प्रोफेसर के रुप में कार्यरत थे। इन्हें हाल में राइज़िंग स्टार इन फाइनेंस अवार्ड से भी नवाज़ा गया था।

RBI RBI Governor Viral Acharya urjit patel Deputy Governor
Advertisment
Advertisment
Advertisment