देश के दो शीर्ष नेता विदेश दौरों पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के यूरोप दौरे पर हैं. यहां पहले दिन वो जर्मनी में रहे और दूसरे दिन डेनमार्क पहुंच गए. तो राहुल गांधी नेपाल के निजी दौरे पर हैं. जहां वो एक करीबी मित्र की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं. अब इन दोनों नेताओं के साथ विवाद भी जुड़ रहे हैं. पहला विवाद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से जुड़ा. जिसमें पीएमओ ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भारतीय समुदाय की तरफ से जोरदार स्वागत का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. इस वीडियो में शानदार भगवा झंडा लहराता दिखा. पीएमओ ने लिखा, भारतीयता का रंग हर तरफ फैला है. यूं तो एक नजर में देखें तो इसमें कुछ भी गलत नहीं. भारतीय समुदाय अपने समुदाय, अपने धर्म, अपनी जड़ों से जुड़े भगवे झंडे को लहरा रहा था, तो इसमें बुराई क्या है? अब बात कर लेते हैं राहुल गांधी से जुड़ रहे दूसरे विवाद की. इसमें राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी पब में हैं. ये मामला भी निजी है. लेकिन पहले मामले में कांग्रेस सरकार और नरेंद्र मोदी पर हमलावर है, तो दूसरे मामले में बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर है.
क्या है नरेंद्र मोदी और भगवा से जुड़ा विवाद?
बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे थे, जहां बर्लिन में उनका जोरदार स्वागत हुआ. भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे उत्साह से पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान कुछ लोग भगवा रंग के झंडे के साथ झूमते-गाते नजर आए. पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसी वीडियो को शेयर किया गया, जिसके के कैप्शन में लिखा है- 'Brandenburg Gate पर भारत का फ्लेवर, एक नजर देखिए…'
A flavour of India at the Brandenburg Gate! Have a look… pic.twitter.com/dek31R3aKt
— PMO India (@PMOIndia) May 2, 2022
बस फिर क्या था, शुरू हो गए कांग्रेस के सिपाही. उन्हें हर जगह तिरंगा चाहिए. क्यों चाहिए, ये नहीं पूछना. बस चाहिए.... विदेश में बसे उस भारतीय समुदाय से उन्हें तिरंगा लहराने की फरमाइश करनी है, जो अपना सब कुछ छोड़ कर विदेश में बस गया है. देखिए, कांग्रेसी सिपाहियों की प्रतिक्रियाएं....
भारत देश का झंडा तिरंगा कहॉं है ?? https://t.co/h1b2Crt7O3
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 2, 2022
"Mr. Prime Minister of India," you owe an apology to the nation for propagating this nonsense when you represent the country abroad. https://t.co/jeBOV1y7nn
— Congress Kerala (@INCKerala) May 2, 2022
ये ‘भारत’ का ‘राष्ट्रीय ध्वज’ तो नहीं है, मोदी जी ! https://t.co/3VucgY6Hyc
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) May 2, 2022
दूसरे विवाद में बीजेपी वालों ने वही किया, जो पहले मामले में कांग्रेसियों ने किया
राहुल गांधी निजी दौरे पर नेपाल में हैं. वो शादी में शामिल होने पहुंचे हैं. हर किसी की निजी जिंदगी होती है. उनका एक वीडियो भाजपाई शेयर कर रहे हैं. लिख रहे हैं, राहुल गांधी पब में हैं. क्यों भाई? पब जाना कब से गुनाह हो गया? निजी जिंदगी जैसा भी कुछ होता है? पब में शराब के साथ ही निंबू पानी (Lemonade) भी मिलता है और रंगीन जूस भी. लेकिन कोई पब में है तो शराब ही पी रहा होगा. वैसे, शराब पीना कब से गुनाह हो गया? मैं बीजेपी के कई ऐसे नेताओं को जानता हूं, जो शाम के बाद नशे में डूब जाते हैं. ये उनकी अपनी जिंदगी है. लेकिन नहीं, राहुल गांधी हैं तो विवाद खड़ा करेंगे.
पहचान कौन ? Who are they ? pic.twitter.com/IDKBkjSg5A
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022
Rahul Gandhi was at a nightclub when Mumbai was under seize. He is at a nightclub at a time when his party is exploding. He is consistent.
Interestingly, soon after the Congress refused to outsource their presidency, hit jobs have begun on their Prime Ministerial candidate... pic.twitter.com/dW9t07YkzC
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 3, 2022
Rajasthan burns but RAHUL GANDHI prefers partying over his own party !! He tweets about various crisis in India but prefers bars over Bharat ke log!
Rahul is not even a part time politician but a party time politician !
Not the first time .. remember his party mode post 26/11 pic.twitter.com/745S5tNCoD
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 3, 2022
क्यों हो रहे हैं विवाद?
भारत में राजनीतिक शुचिता शब्द मानों विलुप्ति की कगार पर हो. कोई नेता अपने बच्चों की शादी में सैकड़ों करोड़ पानी की तरह बहा देता है. कोई अभिनेता अपनी शादी विदेश में करता है. कोई क्रिकेटर अपनी शादी में सबको नहीं बुलाता. कोई क्रिकेटर शांति से बिना भीड़ के शादी कर लेता है. लेकिन भारतीय लोग थोड़े विवाद प्रिय होते ही हैं. उन्हें कुछ न कुछ रस चाहिए ही होता है. जर्मनी और नेपाल के दोनों ही मामले इसी कैटिगिरी के लग रहे हैं. इसके अतिरिक्त कुछ नहीं.
HIGHLIGHTS
- विवादों में नेताओं के विदेशी दौरे
- निजी हो या आधिकारिक दौरा, विवाद हो ही जाता है
- पब में राहुल गांधी दिखे तो हल्ला मच गया, भगवा दिखा तो भी हल्ला
Source : Shravan Shukla