Advertisment

आंध्र प्रदेश: अनंतपुर में सरपंच ने की महिला की पिटाई, VIDEO हुआ वायरल

आंध्र प्रदेश में एक सरपंच ने महिला की सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी। यह घटना अनंतपुर जिले के जल्लीपल्ली गांव की है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
आंध्र प्रदेश: अनंतपुर में सरपंच ने की महिला की पिटाई, VIDEO हुआ वायरल

महिला को पिटाई करता सरपंच

Advertisment

जब समाज का रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आखिर आम आदमी इंसाफ के लिए कहां जाएगा। एक ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश में सामने आया है जहां एक सरपंच ने महिला की सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी। यह घटना तीन दिन पहले अनंतपुर जिले के जल्लीपल्ली गांव में हुई, लेकिन इसकी जानकारी गुरुवार को एक वीडियो फुटेज सामने आने के बाद हुई।

मामले को लेकर पुलिस ने नागराजू को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि नागराजू सार्वजनिक रूप से सुधा नाम की महिला को पीट रहा है, और बार-बार लात मार रहा है। नागराजू सत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) से जुड़े हैं।

महिला की घर के सामने एक पानी की टंकी के निर्माण पर आपत्ति से नागराजू नाराज था। विधवा सुधा ने ग्राम प्रधान से पानी की टंकी किसी दूसरे स्थान पर बनवाने का अनुरोध किया।

और पढ़ें: सड़क पर खून से लथपथ युवक तड़पता रहा, लोग बनाते रहे Video

नागराजू ने महिला की पिटाई की और जमीन पर गिर जाने तक उसे लात मारते रहे। महिला और उसके भाई राम गोपाल ने आरोप लगाया है कि नागराजू और एक दूसरे स्थानीय तेदेपा नेता चंद्रा ने उसकी पिटाई की है।

Source : IANS

Viral Video Andhra Pradesh Woman sarpanch
Advertisment
Advertisment