देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही मचा चुकी है, वो बात अलग है कि फिलहाल कोरोना केसों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना का खतरा कम हुआ है लेकिन टला नहीं है. इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की भी चेतावनी दे रखी है. यही वजह है कि सरकार पूरे एहतियात और सावधानी के साथ कोरोना पाबंदियों को हटा रही है. इस बीच प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि मैं स्कूल शुरू करने के पक्ष में हूं लेकिन सावधानी से.
गगनदीप कांग ने कहा कि स्कूल खोलने से पहले वहां काम करने वाले सभी टीचर्स और स्टॉफ का वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए. इसके सारी कक्षाएं हवादार होनी चाहिए और बच्चों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. कांग ने बताया कि सरकार को वन शिफ्ट सिस्टम के बारे में भी विचार करना चाहिए. आपको बता दें कि गगनदीप कांग बोर्ड फॉर कोएलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन की उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे पास वायरस के प्रतिरूप आना जारी है, तब तक एक नए वैरियंट की संभावना बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हमें नए वैरियंट को फैलने से रोकना होगा.
Source : News Nation Bureau