#VizagGasLeak : गुुरुवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में एक फार्मा कंपनी (Pharma Company) में रासायनिक गैस लीकेज (Chemical Gas Leakage) होने से एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं बताया यह भी जा रहा है कि 20 लोगों की हालत काफी गंभीर है. स्टीरिन गैस रिसाव (Styrene Gas Leakage) के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. हालांकि अभी हालात काबू से बाहर हैं. उधर प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर कंपनी के आसपास के करीब पांच गांवों को खाली करवा दिया है.
यह भी पढ़ें ः विशाखापट्टनम में देर रात कैसे लीक हुई स्टीरिन गैस, 10 प्वाइंट में जानें पूरी कहानी
ग्रेटर विशाखात्तनम नगर निगम ने रासायनिक संयंत्र के आसपास के लोगों से घरों में ही रहने और अपने मुंह और नाक को कवर के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करने को कहा है. गोलापत्तनम में स्थित एलजी पॉलिमर्स रसायनिक संयंत्र से हुए गैस रिसाव के कारण एक आठ साल के बच्चे समेत कम से कम कम सात लोगों की मौत की सूचना अभी तक आ रही है. वहीं 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निगम ने एक ट्वीट में कहा, गोपालपत्तनम में एलजी पॉलिमर्स से गैस का रिसाव हुआ है. इन स्थानों के आसपास रहने वाले लोगों से आग्रह है कि वे सुरक्षा एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलें. निगम ने कहा, अपनी नाक और मुंह को ढकने के लिए कृपया गीले कपड़े का मास्क की तरह इस्तेमाल करें. निगम ने कहा कि उसके अधिकारी पानी का छिड़काव करके गैस रिसाव के प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ में लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने के लिए कहने के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें ः VIDEO: Vizag Gas Leak पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, कहा- 2020 की एक और तबाही...
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने जिंदगियां बचाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए जिले के अधिकारियों से कहा है. दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी पॉलिमर्स पॉलीस्टीरीन और कई कामों में आने वाला प्लास्टिक बनाती है जिसका इस्तेमाल अलग अलग तरह के उत्पाद बनाने में होता है जैसे खिलौने. यह 1961 से संचालित है.
यह भी पढ़ें ः LIVE: विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा
वहीं खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की है. उन्होंने कहा है कि इस स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. एलजी पॉलिमर नाम की यह फार्मा कंपनी विशाखापत्तनम के आरआर. वेंकटपुरम गांव में है. यहां आज सुबह रासायनिक गैस लीकेज की सूचना मिली. लोगों को पहले आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई. शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जिनमें से एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हुई है. विशाखापत्तनम जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
(इनपुट भाषा)
Source : News Nation Bureau