एक्ट्रेस कंगना रनौत थप्पड़ कांड में नया मोड़ आया है. अब बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने 6 जून को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर अभिनेता से नेता बनी कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने मदद करने की पेशकश की है. विशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए CISF महिला के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है. साथ ही उसे नौकरी देने का वादा भी किया है.
गौरतलब है कि, बीते 6 जून को कंगना रनौत चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर जब सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थीं, तो तलाशी क्षेत्र में CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया था. क्योंकि कंगना बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा हैं और हाल ही में वह मंडी से सांसद चुनी गई हैं, लिहाजा इस खबर ने पूरे देश में खूब सुर्खियां बटोरी.
हालांकि घटना के बाद, विशाल ददलानी का CISF महिला के समर्थन में पोस्ट और भी ज्यादा वायरल हो रहा है.
ददलानी ने अपने पोस्ट में लिखा, ''मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन मैं इस CISF कर्मी के इस गुस्से को पूरी तरह से समझता हूं. अगर CISF द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो मैं उसे नौकरी दूंगा. जय हिन्द. जय जवान. जय किसान''
गौरतलब है कि, CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर के कंगना को थप्पड़ जड़ने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर पहुंचने पर रानौत द्वारा CISF अधिकारियों से मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद उस CISF महिला को निलंबित कर दिया गया था.
Source : News Nation Bureau