Advertisment

कारवां और जयराम रमेश के खिलाफ गवाही के लिए कोर्ट में पेश हुए NSA अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल आज यानी बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
कारवां और जयराम रमेश के खिलाफ गवाही के लिए कोर्ट में पेश हुए NSA अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल

विवेक डोभाल

Advertisment

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल आज यानी बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. डोभाल और बाकी गवाह आज अपनी गवाही दर्ज़ कराएंगे. विवेक ने कथित रूप से मानहानि से संबंधित लेख प्रकाशित करने पर समाचार पत्रिका कारवां और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. विवेक ने आरोप लगाया है, 'जयराम रमेश ने उनके पिता से बदला लेने के लिए, जानबूझकर अपमानित करने और उनकी छवि खराब करने के लिए इस लेख का इस्तेमाल किया.'

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को ED ने भेजा नोटिस, भारत में विदेशी मुद्रा की तस्करी का आरोप

इस शिकायत में द कारवां और लेख के लेखक पर आरोप लगाए गए हैं. इस पर 30 जनवरी को सुनवाई होगी और उस दिन विवेक द्वारा बताए गए गवाहों के बयान दर्ज होंगे.विवेक के अलावा, दो अन्य गवाह उनके दोस्त निखिल कपूर और कारोबारी साथी अमित शर्मा हैं जो फौजदारी मानहानि शिकायत के समर्थन में अपने बयान दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ेंः अजित डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने जयराम रमेश और कारवां मैगजीन के संपादक के खिलाफ किया केस

शिकायत में आरोप लगाया गया कि लेख में विवेक द्वारा संचालित कंपनियों को डी-कंपनीज कहा गया है जो उनके और पूरे देश के लिए बहुत निरादर वाला नाम है.विवेक डोभाल की ओर से पेश वकील डी पी सिंह ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल से कहा, 'कृपया मेरी शिकायत पर संज्ञान लीजिए. हमारे खिलाफ मानहानिपूर्ण सामग्री प्रकाशित हुई है.'

यह भी पढ़ेंः एससी-एसटी एक्ट में बदलाव से जुड़ी सभी याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई अब 19 फरवरी को

जब वकील ने डी कंपनी का जिक्र किया तो जज ने कहा, डी-कंपनी का क्या मतलब है? वकील ने कहा कि यह भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में है जो विदेश से गैरकानूनी गतिविधियां चला रहा है.वकील ने कहा, 'दाऊद का जिक्र करने के लिए इस नाम (डी कंपनी) का इस्तेमाल कई फिल्मों में किया गया है.' शिकायत के अनुसार, जयराम रमेश ने 17 जनवरी को लेख में लिखे 'बेबुनियाद और मनगढंत तथ्यों' को दोहराया था.

यह भी पढ़ेंः एयरसेल मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया केस : कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को ED के सामने पेश होने को कहा

द कारवां ने 16 जनवरी को अपनी ऑनलाइन पत्रिका में द डी कंपनीज शीर्षक से खबर दी थी जिसमें कहा गया था कि विवेक कर चोरी की स्थापित पनाहगाह केमन द्वीप पर एक विदेशी फंड कंपनी चलाते हैं. जिसका पंजीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 2016 में 500 और एक हजार रुपए के नोट बंद करने के केवल 13 दिन बाद हुआ.

यह भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार सूचकांक में सुधरी भारत की रैंकिंग, ये है दुनिया का सबसे भ्रष्‍ट देश

विवेक ने आरोप लगाया कि लेख की सामग्री उनके द्वारा किसी गैरकानूनी काम की बात नहीं करती लेकिन पूरी कहानी इस ढंग से लिखी गई है जो पाठकों को गड़बड़ियों का संकेत देती है.शिकायत में कहा गया कि पैराग्राफों को इस तरह व्यवस्थित किया गया है और अलग-अलग पैराग्राफ को ऐसे जोड़ा गया है जिसका उद्देश्य पाठकों को भ्रमित करना और उन्हें यह सोचने पर मजबूर करना है कि शिकायतकर्ता के नेतृत्व में कोई बड़ी साजिश चल रही है.

यह भी पढ़ेंः 1 फरवरी से DTH के नियम बदलने वाले हैं, 10 प्‍वाइंट में समझें आपको क्‍या करना है

इसमें कहा गया कि पत्रिका के हैंडल द्वारा किए गए सोशल मीडिया ट्वीट में लेख से कुछ पंक्तियां उठाई गईं जो स्पष्ट करती हैं कि आगामी आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक लाभ कमाने के लिए यह विवेक और उनके परिवार की प्रतिष्ठा खराब करने का प्रयास है.शिकायत में कहा गया कि लेख का शीर्षक भी सनसनी फैलाने वाला है...जो शिकायतकर्ता और उनके परिवार के खिलाफ पाठकों के मन में पूर्वाग्रह पैदा करता है.

इसमें कहा गया कि विवेक और उनके बड़े भाई से जानकारी मांगने के लिए एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर उन्हें सवाल भेजे गए और अस्पष्ट रूप से बताया गया कि यह पत्रिका द्वारा की जा रही खबर को लेकर है.

Source : News Nation Bureau

ajit doval Jayram Ramesh Caravan Nsa Vivek Doval
Advertisment
Advertisment