यूपी की राजधानी लखनऊ में एपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने का मामला गरमाता जा रहा है. राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक इस घटना की निंदा हो रही है. सोशल मीडिया पर तो लोगों पुलिस के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. ऐसे में दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक पोस्टर में पुलिस से एक गुजारिश की गई है. जिसमें में लिखा हुआ है, 'पुलिस अंकल... आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे. प्लीज, गोली मत मारिएगा'.
इस पोस्टर पर लिखी बातें पढ़कर लोग सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सवालों में घिरती पुलिस ने भी एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा हुआ है 'गाड़ी वाले अंकल, पापा गाड़ी रोके तो रोक लेना...प्लीज उन्हें कुचल मत देना.' ये दोनों पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों पर प्रतिक्रिया लोग तेजी से दे रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार को विवेक तिवारी अपनी महिला साथी को देर रात घर छोड़ने जा रहे थे तो गोमती नगर इलाके में लखनऊ पुलिस के दो सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप ने उनका पीछा कर रुकने के लिए कहा. जब वो नहीं रुके तो प्रशांत चौधरी ने उनके चेहरे पर गोली मार दी.
मीडिया में जबरदस्त आलोचना के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
और पढ़ें : विवेक की हत्या को सांप्रदायिक रंग देने पर पत्नी कल्पना ने सीएम केजरीवाल को लगाई झाड़
इसे भी पढ़ें : मृतक विवेक तिवारी के घर पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा- दोषी बख्शा नहीं जाएगा
Source : News Nation Bureau