चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवी ने अपने नये मॉडल वी 7 प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये फोन कंपनी ने खासतौर पर सेल्फी के दीवानों के लिए बनाया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है 24 मेगा पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा।
सेल्फी कैमरे को उम्दा बनाने के लिए इसमें 2.0 अपर्चर और सेल्फी सॉफ्ट लाइट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बात अगर इसके रियर कैमरे की करें तो वो 16 मेगापिक्सल का है। एक नजर फोन की खूबियों पर
1. इस फोन में आपको 5.99 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा।
2. बात अगर फोन के प्रोसेसर की करें तो इसमें ऑक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है जो वी 7 प्लस को स्मूथ चलने में मदद करेगा.
3.वी 7 प्लस मॉडल के अगर मेमोरी की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम है और इंटरनल मेमोरी 64 जीबी दी गई है। आप एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर इसकी क्षमता को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
4.बात अगर फोन के कनेक्टिविटी की करें तो वीवी वी 7 प्लस में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूछ वी 4.2 जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएफ रेडियो शामिल है।
5. फोन में आजकल सबसे बड़ी समस्या बैकअप की होती है। फोन ज्यादा देर तक बिना चार्ज किए चलता रहे इसलिए कंपनी ने इसमें 3225 एमएच की बैट्री का इस्तेमाल किया है।
भारत में इस फोन की कीमत 21 हजार 990 रुपये रखी गई है। 15 सितंबर से ये फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फोन तीन रंग गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज गोल्ड में मिलेगा।
ये भी पढ़ें: सोनी ने भारत में उतारे दो नए टावर स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स
Source : News Nation Bureau