Vizag Gas Leak : सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील की, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आंध्र प्रदेश सरकार ने एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने के बाद विशाखापत्तनम के लोगों से न घबराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग करने की बृहस्पतिवार को अपील की.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Vizag Gas leak

Vizag Gas Leak : लोगों से न घबराने की अपील, हेल्पलाइन नंबर जारी( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

आंध्र प्रदेश सरकार (Andra Pradesh Govt) ने एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव (Vizag Gas Leak) होने के बाद विशाखापत्तनम के लोगों से न घबराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग करने की बृहस्पतिवार को अपील की. आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास बृहस्पतिवार तड़के एक पॉलिमर संयंत्र से गैस के रिसाव ने पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोगों को सांस लेने में दिक्कत और दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसने गंभीर औद्योगिक आपदा की आशंका को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें : विशाखापत्तनम में जहरीली गैस लीक से मची तबाही, ताले तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा बाहर

राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री एम गौतम रेड्डी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि विशाखापत्तनम में उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के कार्यालय में एक हेल्पडेस्क बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लोग उप निदेशक एस प्रसाद राव से उनके मोबाइल नंबर 7997952301 और 891923934 पर संपर्क कर सकते हैं तथा एक अन्य अधिकारी आर ब्रह्म से मोबाइल नंबर 9701197069 पर संपर्क कर सकते हैं.

रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘हमने संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गांवों को खाली कराया जा रहा है. लोगों से न घबराने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है.’’ उन्होंने बताया कि एलजी पॉलिमर यूनिट के आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विशाखापत्तनम जिला कलेक्टरेट तथा एलजी पॉलिमर्स के प्रबंधन के साथ संपर्क में है.

यह भी पढ़ें : सड़क पर अचानक बेहोश होने लगे लोग, इन VIDEOS को देखकर आप सिहर जाएंगे

उन्होंने बताया कि ‘‘सूत्रों के अनुसार’’ यह एलपीजी गैस का रिसाव नहीं है और हालात को नियंत्रण में लाया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि एक टीम सभी सहायता मुहैया कराएगी और उद्योग विभाग की एक टीम भी घटनास्थल पर है जो बचाव अभियान में मदद कर रही है. रेड्डी ने लोगों से अपील की, ‘‘सभी से न घबराने और इससे निपटने में हमारी मदद करने का अनुरोध किया जाता है.’’

Source : Bhasha

Andhra Pradesh helpline number vishakhapatnam Vizag gas leak
Advertisment
Advertisment
Advertisment