Advertisment

6 राज्यों के 13 राज्यसभा सीटों पर 31 मार्च को मतदान, निर्वाचन आयोग ने की घोषणा 

पंजाब की 5 सीट, केरल की 3 सीट पर, असम की 2 और हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड की एक एक सीट पर चुनाव की घोषणा.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Rajya Sabha

संसद( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आगामी 31 मार्च को राज्यसभा की 13 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव होना है. 6 राज्यों के लिए 13 सीटों पर होने वाले इस चुनाव में पंजाब में पांच, केरल में तीन, असम में दो और हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में एक-एक सीट के लिए वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर वोटिंग की तारीख का ऐलान किया. गौरतलब है कि अप्रैल 2022 में सांसद एके एंटनी, आनंद शर्मा और प्रताप सिंह बाजवा राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं. उनके अलावा निवर्तमान राज्यसभा सांसदों में असम से रानी नारा और रिपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से एके एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमप्रसाद के, नागालैंड से केजी केने, त्रिपुरा से झरना दास (बैद्य), सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : रूस की दौड़ती टैंक पर चढ़कर फहराया यूक्रेन का झंडा, फिर सेना ने...

वहीं ,पंजाब से बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुल्लो राज्यसभा के निवर्तमान सांसद हैं. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सभी सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख 21 मार्च, 2022 होगी. जबकि 22 मार्च को नामांकनों की जांच की जाएगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 24 मार्च है और वोटिंग 31 मार्च को सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक होगी. इसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गिनती के साथ रिजल्ट की घोषणा भी कर दी जाएगी.

 

rajya-sabha Anand Sharma announced by the Election Commission Voting for 13 Rajya Sabha seats in 6 states March 31
Advertisment
Advertisment