एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (VR CHAUDHARY) ने आज यानी बृहस्पतिवार को नए वायुसेना प्रमुख के रूप में पद संभाल लिया है. इस पद पर उन्होंने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की जगह ली है. भदौरिया 42 वर्षों तक वायुसेना में अपनी सेवा देने के बाद रिटायर हो रहे हैं. उनके कार्यकाल में ही भारतीय वायुसेना ने 36 राफेल और 83 स्वदेशी तेजस मार्क-ए लड़ाकू विमानों की दो बड़ी डील की थी.नए वायुसेना प्रमुख विवेक राम चौधरी पूर्व लड़ाकू विमान पायलट है. उन्होंने बॉर्डर और वायुसेना के हेडक्वार्टर में दोनों जगहों पर अपनी सेवाएं दी है. नवनियुक्त वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
The newly appointed Chief of Air Staff, Air Chief Marshal VR Chaudhari called on Raksha Mantri Shri @rajnathsingh after formally taking charge. pic.twitter.com/z4MsknA5ZS
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 30, 2021
चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के समय लद्दाख सेक्टर के प्रमुख रहे. वह ऐसे समय में वायुसेना की कमान संभाल रहे हैं जब भारत का चीन के साथ सीमा विवाद और पड़ोसी देश अफ़गानिस्तान में भी उथल-पुथल का दौर जारी है. उनपर भविष्य में रूस से लिए जाने वाले एस-400 प्रणाली के संचालन और आगे जाकर वायुसेना के बेड़े में शामिल होने वाले नए स्वदेशी और विदेशी विमानों की भी जिम्मेदारी रहेगी.
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन मेघदूत (सियाचिन अभियान) और ऑपरेशन सफेद सागर (1999 में करगिल में सहायता) जैसे मौकों पर भी वायुसेना में अपनी सेवाएं दी हैं. चौधरी ने ही पश्चिमी कमान का प्रमुख रहते हुए राफेल विमानों के बेड़े को अंबाला एयरबेस पर इंडक्ट कराया था और उनके बेटे भी राफेल लड़ाकू विमान के पायलट हैं. चौधरी 1982 में वायुसेना के लड़ाकू बेड़े में भर्ती हुए थे और अपने कार्यकाल में उन्होनें 38000 घंटों से ज्यादा विभिन्न तरह के विमानों को उड़ाया है.
यह भी पढ़ें: हवाई यात्रियों को 1 से अधिक लैपटॉप ले जाने से कोई नियम नहीं रोकता : तमिलनाडु मंत्री
विवेक राम चौधरी ने नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए) और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज(वेलिंगटन) से अपनी पढ़ाई की हैै. उन्होने अपने कार्यकाल में एक फ्रंटलाईन बेड़े और एक एयरबेस के प्रमुख का पद संभाला है. चौधरी ने इसके अलावा एयर फोर्स एकेडमी के डिप्टी कमांडेंट, एयर स्टाफ ऑपरेशन(एयर डिफेंस)के असिस्टेंट चीफ और एयर स्टाफ(पर्सनल ऑफिसर्स ) के पदों पर भी अपनी सेवाएं दी हैं.
HIGHLIGHTS
- एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की
- चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के समय लद्दाख सेक्टर के प्रमुख रहे वीआर चौधरी
- नए वायुसेना प्रमुख विवेक राम चौधरी पूर्व लड़ाकू विमान पायलट है