Advertisment

Amit Shah Threat: अमित शाह को इंदिरा गांधी की तरह जान से मारने की धमकी! इस संगठन ने दिया बयान

अमृतपाल के एक करीबी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि खालिस्तान आंदोलन को बढ़ने नहीं दिया जाएगा.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
Amit shah

अमित शाह, गृहमंत्री( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Amit Shah Threat: पंजाब के अमृतसर में 'वारिस पंजाब दे' (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत तूफान सिंह को गिरफ्तार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अजनाला पुलिस थाने के बाहर अमृतपाल सिंह के समर्थकों (Amritpal singh suppoters) का हुजूम जुटा हुआ है. समर्थकों पर पुलिसकर्मियों को पीटने और सरकारी वाहनों को तोड़ने का भी आरोप है. भीड़ की नियंत्रित करने के लिए अजनाला पुलिस थाने की ओर आने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई थी, लेकिन भीड़ ने नाकों पर हमला बोल दिया.

जैसे भीड़ नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर बढ़ी कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी पीछे हट गए. इधर अमृतपाल ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दिया है. साथ ही उनके लोगों पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने और पकड़े लोगों को छोड़ने की मांग की है. वहीं अमृतपाल के एक करीबी ने गृहमंत्री को खुली चेतावनी दी है. एक सहयोगी ने कहा कि हम देखते हैं कि अमित शाह कैसे गृहमंत्री बने रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: पंजाब: अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला थाने पर किया हमला, बंदूक और तलवारों के साथ जुटे

अमित शाह को भुगतने होंगे परिणाम

 अमृतपाल के एक करीबी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि खालिस्तान आंदोलन को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. इंदिरा गांधी ने भी ऐसा ही किया था और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परिणाम भुगतने होंगे. अगर गृह मंत्री 'हिंदू राष्ट्र' की मांग करने वालों से यह बोलते हैं तो मैं देखूंगा कि क्या वह गृहमंत्री बने रहेंगे.

अमृतपाल ने भी इशारों-इशारों में दी थी चेतावनी

बीते दिनों पंजाब के मोगा में आयोजित एक कार्यक्रम में अमृतपाल ने कहा था कि अमित शाह को कह दो कि पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है. इंदिरा गांधी ने भी दबाया था, क्या नतीजा निकला सब जानते हैं. अमित शाह भी अपनी इच्छा पूरी कर लें. हम अपना राज मांग रहे हैं, किसी दूसरे का नहीं.गौरतलब है कि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने खालिस्तान समर्थकों को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर सरकार की नजर है. 

राजनीतिक मकसद से हुई एफआईआर दर्ज- अमृतपाल सिंह

वहीं, तूफान सिंह की गिरफ्तारी पर अमृतपाल ने कहा कि राजनीतिक मकसद से प्राथमिकी दर्ज की गई है, यदि एक घंटे में इस मामले को खत्म नहीं किया गया तो आगे जो कुछ भी होगा इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा. पुलिस प्रशासन को लग रहा था कि हम कुछ नहीं कर सकते. इसलिए यह शक्ति प्रदर्शन जरूरी था. 

पुलिसकर्मियों से मारपीट नहीं की गई- अमृतपाल सिंह

वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने पुलिस कर्मियों को पीटने के आरोपों को गलत ठहराया. अमृतपाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों के घायल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है, जबकि सच तो यह है कि वह गिरने के बाद घायल हुए होंगे. इसमें  हमारे 10-12 लोगों को चोटें आई हैं. तूफान सिंह की रिहाई के लिए हम 24 घंटे का इंतजार नहीं कर सकते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • अमृतपाल सिंह के समर्थकों का हंगामा
  • अजनाला थाने पर बंदूक-तलवारों से हमला
  • गृहमंत्री अमित शाह को खुली चेतावनी
Indira gandhi amit shah latest news Hindu Rashtra Amritpal Singh amritpal singhsupporters waris punjab de amritpal singh waris punjab de ajnala police station अमृतसर में अमृतपाल सिंह के समर्थकों का हंगामा न्यूज नेशन न्यूज न्यूज नेशन हिंदी खबर
Advertisment
Advertisment