क्या पालघर की चार्जशीट में केस को डायल्यूट किया गया? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

कोई आरोपी जमानत पर रिहा नहीं है. क्या पालघर की चार्जशीट में केस को डायल्यूट किया गया? पालघर के साधुओं को कब मिलेगा इंसाफ? CID की चार्जशीट पर क्यों उठ रहे हैं सवाल? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां देखें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पालघर साधु हत्याकांड में CID ने 4955 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. 808 संदिग्धों और 118 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. 154 आरोपियों को गिरफ्तार और 11 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, अबतक हत्याकांड का मुख्य आरोपी फरार है. कोई आरोपी जमानत पर रिहा नहीं है. क्या पालघर की चार्जशीट में केस को डायल्यूट किया गया? पालघर के साधुओं को कब मिलेगा इंसाफ? CID की चार्जशीट पर क्यों उठ रहे हैं सवाल? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां देखें मुख्य अंश.

  • पालघर मामले में कुछ लीपापोती नहीं की गई है. पहले दिन से गिरफ्तारी की जा रही है : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • यूपी में पुलिस गैंगस्टर के साथ मिलकर काम कर रही है : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • सबको महाराष्ट्र दिखाई देता है किसी को मेरठ, वृंदावन दिखाई नहीं देता है : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • जब देश में कोरोना काल था उस समय भी पुलिस ने कार्रवाई की : प्रदीप देशमुख, NCP प्रवक्ता
  • पालघर मामले की कार्यवाही चालू है, कोरोना काल में भी महाराष्ट्र पुलिस ने बहुत सारी जांच कर दी है : प्रदीप देशमुख, NCP प्रवक्ता
  • बच्चा चोरी की अफवाह में लोगों ने साधुओं की हत्या कर दी : प्रदीप देशमुख, NCP प्रवक्ता
  • अफवाह फैलने की कितनी एफआईआर अभी तक दर्ज हुई है : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • हत्या को बच्चा चोरी का नाम क्यों दिया गया : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए, लेकिन पहले दिन निष्कर्ष निकाल दिया गया कि बच्चा चोरी की अफवाह है : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • बीजेपी के लोगों से क्यों नहीं पूछते हो, सिर्फ हमारे लोगों से ही पूछ रहे हो : प्रदीप देशमुख, NCP प्रवक्ता
  • जिस केस को महाराष्ट्र पुलिस ने सीरियसली लिया है ऐसा कहीं नहीं लिया गया : प्रदीप देशमुख, NCP प्रवक्ता
  • पालघर मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाती तो ज्यादा अच्छा रहता : एलएन राव, पूर्व डीसीपी दिल्ली
  • इस केस की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए : एलएन राव, पूर्व डीसीपी दिल्ली
  • जो पुलिस कातिल है वही महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच कर रही है : एलएन राव, पूर्व डीसीपी दिल्ली
  • साधुओं के साथ जो हुआ, वो गलत हुआ, लेकिन इसको धार्मिक रंग नहीं देना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • धर्म ही राजनीति को खराब करता है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता 
  • मस्जिद गिरा के साधुओं को मार के वोट बटोरना आसान है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • हम हत्यारों को सुधार देंगे : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • चर्च के पादरियों की भी हत्या होनी चाहिए : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता

  • मॉब लिचिंग अचानक हुई थी, जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी : एसके सिंह, नोएडा

  • सुप्रीम कोर्ट में अगले हफ्ते होगी पालघर मामले की सुनवाई : शशांक शेखर झा, याचिककर्ता

  • सीबीआई जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट जरूर देगा : शशांक शेखर झा, याचिककर्ता

  • सुप्रीम कोर्ट को खुद इस मामले की निगरानी करनी चाहिए : शशांक शेखर झा, याचिककर्ता
  • महाराष्ट्र पुलिस पर हमें गर्व है, उसकी काबलियत पर शक ना करें : प्रदीप देशमुख, NCP प्रवक्ता
  • यह पूरी घटना अफवाहों के ऊपर हुई थी : प्रदीप देशमुख, NCP प्रवक्ता
  • घटना के दौरान लोगों के पास हथियार कहां से आया? : विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
  • हत्यारों को किसी हाल में हिंदू समाज बख्शेगा नहीं : विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
  • वहां के लोग हिंदुओं को धर्मांतरम के विरुद्ध भड़का रहे हैं : विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
  • जो लोग शाम 6.30 बजे सो जाते हैं वे लोग 12 बजे तक क्यों जगे थे, उन्हें हथियार किसने दिया था : विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
  • हम धर्म विशेष की बात करते ही नहीं हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • मार्क्सवाद में धर्म का कोई स्थान नहीं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • दलित और ब्राह्मण को एक करो, फिर कोई धर्मांतरण नहीं होगा : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है, हत्या का मूल कारण क्या है इसके तह तक पहुंचना जरूरी है : महेश तासप, राकांपा नेता
  • सीआईडी की चार्जशीट गृह मंत्रालय के इशारे पर बनी है : विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
  • 50 साल पहले से धर्मांतरण का खेल चालू है, आदिवासियों को भड़काया जाता है, इसी के चलते साधुओं की हत्या हुई थी : विवेक करमोडा, पालघर
  • सीआईडी की चार्जशीट गृहमंत्रालय के इशारे पर बनी है : विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
  • पुलिस के आने के तीन घंटे बाद उसकी मॉब लिंचिंग हुई : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता
  • इतना समय क्यों लगा : प्रेम शुक्ला, BJP प्रवक्ता

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia palghar Palghar Mob Lynching Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment