Aditya L1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग! अगर आप ऐतिहासिक पल के नहीं बन पाए गवाह तो अब देख लीजिए Video

Aditya l1 सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है. अगर आप इस ऐतिहासिक लम्हों को नहीं देख पाएं हैं, तो यहां देखिए...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
Aditya-L1-video

Aditya-L1-video( Photo Credit : news nation)

Advertisment

सफल हुई Aditya l1 की लॉन्चिंग! भारत का मिशन सूर्य Aditya l1 सफलतापूर्वक अपने सफर की शुरुआत कर चुका है. पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनी है. चंद्रयान 3 की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद, पूरे देश को इस मंजर का बेसब्री से इंतजार था. हर भारतीय की जुबान पर Aditya l1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग को लेकर दुआएं-प्रथानाएं थी. मगर इसरो के वेज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई और भारत ने सूर्य की ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है. ऐसे में अगर आप इस ऐतिहासिक पल को देखने से चूक गए हैं, तो चलिए हम दिखाते हैं... 

वीडियो में साफतौर पर आप Aditya l1 की सफल लॉन्चिंग को देख सकते हैं. वीडियो में आंद्रप्रदेश के श्रीहरीकोटा से इसरो ऑफिस से Aditya l1 से सूरज तक के अपने लंबे सफर की शुरुआत की है. बेतहाशा इग्निशन के साथ Aditya l1 हवा में उठता नजर आ रहा है. तपीश भरे धुएं के बीच अंतरिक्ष की ओर उड़ान भर रहा है. वीडियो में कुछ सेकंड्स बात Aditya l1 नीले आसमान में आगे बढ़ता नजर आ रहा है. देखिए...

ये भी जान लें...

गौरतलब है कि चंद्र मिशन के बाद आज (शनिवार) भारत ने अपना सूर्य मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. अभी से कुछ देर पहले ठीक 11 बजकर 50 मिनट पर आदित्य-एल1 की उल्टी गिनती शुरू होने के बाद, उसे सूरज के लिए लॉन्च किया गया. बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कई महीनों पहले से ही सूर्य मिशन 'आदित्य-एल1' को लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर ली थी.

ध्यान रहे कि श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्चिंग के बाद आदित्य-एल1 127 दिनों के बाद अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा. जो पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर है. ये उपग्रह 24 घंटे सूर्य की गतिविधियों का अध्यन करेगा. भारत के इस पहले सौर मिशन के जरिए इसरो सूर्य का अध्ययन करेगा. चंद्रयान-3 मिशन की तरह ही इसरो के सूर्य मिशन पर भी दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं.

Source : News Nation Bureau

aditya-l1
Advertisment
Advertisment
Advertisment