#NNBADASAWAAL: क्या बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक है ट्रिपल तलाक अध्यादेश ?

केंद्रीय कैबिनेट ने तीन तलाक के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति की मुहर लगते ही तीन तलाक पर कानून पास हो जाएगा. इस अध्यादेश के आने से मुस्लिम महिलाओं को कई अधिकार मिल जाएंगे. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
#NNBADASAWAAL: क्या बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक है ट्रिपल तलाक अध्यादेश ?

बड़ा सवाल डिबेट शो

Advertisment

केंद्रीय कैबिनेट ने तीन तलाक के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति की मुहर लगते ही तीन तलाक पर कानून पास हो जाएगा. इस अध्यादेश के आने से मुस्लिम महिलाओं को कई अधिकार मिल जाएंगे. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी ट्रिपल तलाक पर अध्यादेश लाकर मास्टर स्ट्रोक लगाई है.

इसके अलावा कई और सवाल है-
-महिलाओं को अधिकार देने वाले कानून के खिलाफ क्यों हैं मौलाना.
-क्या 2019 में सॉफ्ट सेक्यूलेरिज़्म बीजेपी का चुनावी मंत्र होगा.
-क्या मुसलमानों के बड़े वर्ग के लिए अब बीजेपी अछूत नहीं है.

इन सवाल पर आज एंकर अजय कुमार कुछ मेहमानों से जवाब लेने की कोशिश की. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, तीन तलाक पीड़िता निदा खान, अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य और तलाक पीड़िता सोफिया अहमद, मुस्लिम पॉलिटिक्ल काउंसिल के चेयरमैन डॉ तस्लीम रेहमानी, वीएसपी के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी और धर्मगुरु मौलाना साजिद रशिदी चर्चा में शामिल हुए.

यहां देखें पूरी डिबेट-

और पढ़ें :बड़ा सवाल : क्या 2019 लोक सभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को 'राम' से मिलेगी सत्ता की चाबी

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi BJP Triple Talaq Modi Goverment Triple Talaq ordinance Bada Sawaal
Advertisment
Advertisment
Advertisment