प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में अरब सागर में समंदर तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महराज की मूर्ति की नींव रखी। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की।
पीएम ने शिवाजी स्मारक के लिेए जल पूजन और भूमि पूजन भी किया। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में महाराष्ट्र सरकार दिन रात जुटी हुई थी। महाराष्ट्र में शिवाजी की इस विशाल प्रतिमा की इसलिए भी महत्ता है क्योंकि वहां मराठी समुदाय के लोग खुद को शिवाजी की वीरता से भी जोड़ कर देखते हैं। ये कार्यक्रम मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में हुआ।
कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल सीएच विद्या सागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई लोग मौजूद रहे।
लाइव अपडेट
हर युग में शिवाजी जैसे वीरों के लिए स्मारक का निर्माण हुआ है जिसको दुनिया याद रखती है:मोदी
दुनिया भर में शिवाजी की प्रशासन नीति की तारीफ होती है:मोदी
शिवाजी महराज के किलों से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है:मोदी
मुझे शिवाजी की प्रतिमा का जल पूजन करने का सौभाग्य मिला:मोदी
जब निर्माण कार्य पूरा होगा तो देश को गर्व होगा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा हमारे पास है: मोदी
शिवाजी महराज ने लोगों की सेवा में अपना जीवन खपा दिया था:मोदी
विश्व में छत्रपति शिवाजी जैसा दूसरा कोई नहीं:मोदी
देश के नौजवानों को रोजगार देने की संभावना विकास में है:मोदी
सम्मान से जीने के लिए विकास ही एक मार्ग होता है:मोदी
जब से सरकार बनी है तब से विकास को ही केंद्र बिंदु में रखा है:मोदी
विकास वो हो जो गरीब की जिंदगी में बदलाव लाए:मोदी
गरीबों का कल्याण करना ही मकसद:मोदी
गरीबों को सस्ती दवाई मिले इसकी व्यवस्था की:मोदी
मैं विश्वास से कह सकता हूं कि देश बदल सकता है:मोदी
हमारी हर योजना के केंद्र में देश के गरीब हैं:मोदी
मैं महाराष्ट्र की जनता का सिर झुका कर अभिनंदन करता हूं:मोदी
8 नवंबर को रात आठ बजे भ्रष्टाचारियों पर बड़ा हमला किया: मोदी
देश के गरीबों ने देश की भलाई के लिए बड़ा बलिदान दिया और कई दिक्कतें सही: मोदी
70 साल मलाई खाने वाले लोग नोटबंदी के खिलाफ सबकुछ करेंगे: मोदी
देशवासियों ने देश को आगे बढ़ाने के लिए नोटबंदी के तकलीफों को झेला है: मोदी
50 दिन के बाद ईमानदारों की तकलीफ कम होगी, बेईमानों की बढ़ेगी: मोदी
देश की भलाई के लिए नोटबंदी स्वच्छता का अभियान है: मोदी
125 करोड़ देश की जनता का मिजाज बदला है, बेईमानों को इनसे डरना पड़ेगा: मोदी
बेईमानों के खिलाफ लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी जब तक हम जीतेंगे नहीं: मोदी
मुंबई के स्थानीय चुनाव ने हमारे फैसले पर मुहर लगा दी: मोदी
काले-सफेद का खेल करने वालों ने बैंककर्मियों को फंसा दिया: मोदी
एक नजर शिवाजी स्मारक की खासियत पर
1.इस मूर्ति के निर्माण की लागत करीब 3 हजार 600 करोड़ रुपये है।
2.शिवाजी की ये प्रतिमा अरब सागर में समंदर तट से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर लगाई जाएगी।
3.शिवाजी स्मारक की कुल ऊंचाई करीब 192 मीटर यानी की 630 फीट के आसपास होगी।
4.शिवाजी के पुतले की ऊंचाई करीब 375 फीट होगी।
5.शिवाजी का ये स्मारक करीब 32 एकड़ के चट्टान पर तैयार किया जाएगा जिसपर 10 हजार लोग आसानी से घूम सकेंगे।
6.मूर्ति की उंचाई अमेरिका में लगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा होगी।
7.शिवाजी की प्रतिमा को चर्चित शिल्पकार और पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित रात सुतार डिजाइन करेंगे।
8.स्मारक पर प्रतिमा के अलावा मंदिर, लाइब्रेरी,एम्पीथिएटर, फूड कोर्ट, टुअर गायडेड जैसी सुविधाएं भी रहेंगी।
9. स्मारक के भूमि पूजन के लिए महाराष्ट्र के 36 जिलों से मिट्टी मंगवाई गई।
शिवाजी स्मारक की मूर्ति को लेकर क्या है विवाद
समंदर में बनने वाली शिवाजी स्मारक को लेकर विवाद भी शुरू हो चुका है।महाराष्ट्र के मछुआरों समंदर में लगने वाली शिवाजी की प्रतिमा का विरोध भी कर रहे थे। मछुआरों ने सरकार से इस फैसले का वापस लेने की भी मांग की थी ।
मछुआरा संघ ने समंदर में लगने वाली प्रतिमा से करीब 1500 मछली पकड़ने वाले बड़े नाव और करीब 450 छोटे नाव के प्रभावित होने की आशंका जताई थी। इन मछली पकड़ने वाली नावों से करीब डेढ़ लाख मछुआरों के जन जीवन के प्रभावित होने की आशंका जताई थी।
हालांकि महाराष्ट्र मच्छीमार कृति समिति के साथ सीएम देंवेंद्र पडणवीस की बैठक के बाद मछुआरों ने पीएम के कार्यक्रम का विरोध नहीं करने का फैसला किया है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मछुआरों की समस्या को हल करने के लिए मछुआरों और सरकारी अधिकारियों की एक कमेटी का गठन भी किया है।
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने छत्रपति शिवाजी के नाम पर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है ताकि बीजेपी आने वाले स्थानीय चुनाव में इसका फायदा उठा सके।
Source : News Nation Bureau