पश्चिम बंगाल में टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती के बाद राजनीतिक गहमागहमी लगातार बढ़ गई। इस मुद्दे को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी उछाला गया। वहीं केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि ये अहम मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है।
Flight diversion ka issue banaya,flight mein bas Mamata Ji nahi tha or bhi log tha. Iss sab se ye aham mudde se divert ho rahe hain: Naidu pic.twitter.com/Q5x1j6r1HH
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
ट्विटर पर चला ममता और सेना के बीच 'ट्वीट वार'-
सीएम ममता बनर्जी ने सेना की तैनाती पर ट्वीट किया कि, "ये दुभाग्यपूर्ण है! सेना को नाबन्नो, बंगाल प्रदेश सचिवालय जैसी सुरक्षित जगह में पुलिस की आपत्ति के बावजूद तैनात किया गया। मैं सचिवालय में इंतजार करूंगी और अपने लोकतंत्र को बचाऊंगी।
Very unfortunate. Army stationed in front of Nabanno, the Bengal State Secretariat in a high security zone, inspite of Police objection 1/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016
... I am waiting here at the Secretariat and watching, to guard our democracy 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016
कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट किया किया कि जब तक सेना को यहां से हटाया नहीं जाता है वह सचिवालय से नहीं हटेंगी।
... I will be staying at my Secretariat to guard our democracy 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016
Absolutely wrong and misleading facts by @easterncomd We have great respect for you, but please please don't mislead the people
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016
सीएम की बातों का जवाब देते हुए सेना की पूर्वी कमांड ने भी ट्वीट करके बताया कि ये सेना की रूटीन एक्सरसाइज है जिसे वो पश्चिम बंगाल पुलिस से सामन्जस्य बनाकर कर रही है।
Army conducting routine exercise with full knowledge & coord with WB Police. Speculation of army taking over toll plaza incorrect @adgpi
— EasternCommand_IA (@easterncomd) December 1, 2016
सेना की सफाई को खारिज करते हुए ममता ने आरोपों लगाया कि बिल्कुल गलत और बहकाने वाले तथ्य पूर्वी कमांड ने दिए हैं। हम आपका सम्मान करते हैं कृपया लोगों को ना बहकाएं।
ममता बनर्जी ने इसके बाद ट्वीट कर के बंगाल के कई और जगहों के नाम बताकर वहां सेना की तैनाती की सूचना दी।
सेना ने भी उत्तर पूर्व के राज्यों में चल रही चेकिंग की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: ममता की फ्लाइट की लैंडिंग में हुई देरी को लेकर संसद में हंगामा, पार्टी ने जताया 'हत्या का अंदेशा'
वहीं कुछ समय बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने भी मामले पर ट्वीट करने शुरू कर दिए।
What is the Army doing at toll plazas in Bengal without Centre informing State. Watch video 2/2 pic.twitter.com/3Kxb9yYa85
— Derek O'Brien (@quizderek) December 1, 2016
इस बीच बंगाल पुलिस ने भी कुछ ट्वीट किए गए।
In almost all areas of West Bengal army has been deployed without consent of the State Govt
— West Bengal Police (@wbpolice) December 1, 2016
गुरूवार को कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का वेरिफाइड ट्विटर एकाउंट हैक कर लिए गए थे। जिन पर कई अभद्र पोस्ट भी किए गए थे। जिन्हें बाद में रिस्टोर कर हटा दिया गया।
पूरे देश में सरकार का लोगों से जुड़ने का सबसे सरल माध्यम है। ऐसे में इन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स पर भी सवाल खड़े होते हैं।
Source : News Nation Bureau