भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को श्रीहरिकोटा से एक साथ 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजकर जो विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया उसे देख पूरी दुनिया हैरान है। अब जाकर इसरो ने इस मिशन से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प वीडियो जारी किया है।
दरअसल, इसरो ने 104 उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में जाने वाले पीएसएलवी-37 के ऑनबोर्ड कैमरे से सभी सेटेलाइट्स के अलग होने की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की। इस 'सेल्फी वीडियो' में हर सेटेलाइट अलग होता हुआ देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः ISRO ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, PSLV-c37 ने कक्षा में 104 उपग्रह किए स्थापित
पीएसएलवी सी-37 रॉकेट को बुधवार सुबह 9:28 बजे आंन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। PSLV-37 का वज़न 320 टन, ऊंचाई 44.4 मीटर है। यह रॉकेट 15 मंजिला इमारत जितना ऊंचा है।
इसके जरिए भारत के तीन और 101 विदेशी सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा गया। विदेश के 101 सेटेलाइट्स में अमेरिका के 96 और इजरायल, हॉलैंड, यूएई, स्विट्जरलैंड और कजाकिस्तान के एक-एक उपग्रह शामिल थे।
इसे भी पढ़ेंः PSLV से विदेशी कमर्शियल सैटेलाइट्स लॉन्च कर ISRO कर रहा है ताबड़तोड़ कमाई
Source : News Nation Bureau