भारत में बने मानव रहित विमान 'रुस्तम-2' का बुधवार को कर्नाटक के चित्रदुर्गा में परीक्षण किया गया। रुस्तम-2 टोही व निगरानी क्षमता के साथ-साथ लक्ष्य पर सटीक मार करने में सक्षम है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बनाया है।
रुस्तम-2 की क्या है खासियत
# इसकी खासियत करीब 250 किलोमीटर है
# यह 30 हजार फीट पर आसानी से ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है
# यह 24 घंटे उड़ान भरने में सक्षम है
# सिंथेटिक अपर्चर राडार होने के कारण ये बादलों के पार भी देख सकता है
# दो टन वजनी इस ड्रोन की डैने लगभग 21 मीटर लंबे हैं
# लक्ष्य की पहचान करने उस पर हमला करने में भी सक्षम है
Source : News Nation Bureau