पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से शिकायत की है कि उनके उम्मीदवारों को अपना नामांकन नहीं भरने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से इस संबंध में सहायता की मांग की है।
बीजेपी इकाई सचिव की इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग को मान लिया है। जस्टिस दीपक मिश्रा, एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी।
बीजेपी के वकील ऐश्वर्य भाटी ने जानकारी दी कि कोर्ट ने कहा, 'हम इस मामले की सुनवाई कल (शुक्रवार) करेंगे।'
याचिका में केंद्रीय बलों को भी तैनात करने की मांग की गई है ताकि चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न किया जा सके। ये चुनाव मई में होने हैं।
पार्टी के वकील ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़ी मात्रा में हिंसा की जा रही है।
भाटी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के लिये राज्य सरकार को दोषी माना है।
और पढ़ें: बीएसपी से दोस्ती मज़बूत करने के लिये SP मनाएगी अंबेडकर जयंती
Source : News Nation Bureau