मूर्ति विसर्जन विवाद पर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले से बिफरी ममता, कहा-'मुझे नहीं बताएं क्या करना है'

दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन पर बंगाल सरकार के फैसले पर रोक लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट पर निशाना साधा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मूर्ति विसर्जन विवाद पर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले से बिफरी ममता, कहा-'मुझे नहीं बताएं क्या करना है'

कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले पर बिफरी ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisment

दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन पर बंगाल सरकार के फैसले पर रोक लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट पर निशाना साधा है।

मता ने कहा, 'मैं शांति की स्थिति बनाए रखने के लिए सब कुछ करुंगी।' उन्होंने कहा, 'कोई मेरा गला काट सकता है लेकिन कोई मुझे यह नहीं बता सकता है कि मुझे क्या करना है।'

गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के दुर्गापूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन पर समय सबंधी रोक के आदेश को रद्द करते हुए ममता सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी।

वहीं बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने इस फैसले का स्वागत किया है। बीजेपी ने कोर्ट के इस फैसले को लोगों की जीत बताया है। बंगाल बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट और राज्यसभा सांसद रुपा गांगुली ने ममता बनर्जी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया।

मूर्ति विसर्जन पर HC ने ममता सरकार के फैसले को किया रद्द

बोस ने कहा, 'हम 2011 से देखते आ रहे हैं कि ममता मुख्यमंत्री बनने के बाद से विभाजनकारी राजनीति करती रही हैं। वह वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण करती रही हैं।'

वहीं गांगुली ने कहा कि बनर्जी का मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का फैसला मुस्लिम वोट बैंक को बनाए रखने की नीति थी।

सरकार के निर्देश को एकपक्षीय बताते हुए अदालत ने पुलिस से शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम के अवसर पर ताजिया निकालने के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित करने और दोनों धार्मिक पर्व के दौरान पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए कहा।

राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा की समाप्ति के दिन, 30 सितम्बर यानी दशमी को रात दस बजे के बाद मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुस्लिम समुदाय के लोग एक अक्टूबर को मुहर्रम मनाएंगे।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को महिला आरक्षण बिल पर लिखा ख़त

HIGHLIGHTS

  • मूर्ति विसर्जन पर बंगाल सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट के फैसले पर बिफरी ममता
  • ममता ने कहा कि वह शांति बनाए रखने के लिए सब कुछ करेंगी, लेकिन कोई उन्हें नहीं बता सकता कि क्या करना है

Source : News Nation Bureau

West Bengal Mamata Banerjee Calcutta High Court muslim Muharram procession Roopa Ganguly Chandra Kumar Bose Durga Puja immersion
Advertisment
Advertisment
Advertisment