दार्जिलिंग से सुरक्षा बलों को हटाने के फैसले पर कलकत्ता HC पहुंची ममता सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र के दार्जिलिंग से केंद्रीय बलों की संख्या घटाने के फैसले पर रोक के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में अपील दायर की है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
दार्जिलिंग से सुरक्षा बलों को हटाने के फैसले पर कलकत्ता HC पहुंची ममता सरकार

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (फाइल फोटो)

Advertisment

पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र के दार्जिलिंग से केंद्रीय बलों को हटाने के फैसले पर रोक के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में अपील दायर की है।

इस मामले पर मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट दोपहर दो बजे सुनवाई करेगा। 

बीते रविवार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दार्जिलिंग से सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) की 15 कंपनियों को हटा कर 10 करने का आदेश जारी किया था जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया था कि दार्जिलिंग की पहाड़ियों से सुरक्षा बलों को न हटाया जाए। 

इसके अलावा ममता बनर्जी ने केंद्र पर राज्य को अस्थिर करने का भी आरोप लगाया था। अब पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र के इस फैसले पर रोक लगाने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख की पत्नी गौरी खान के स्टोर पहुंचे आमिर खान, शेयर किया वीडियो

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Calcutta HC Mamta Banerjee WB Govt Darjeeling stay central forces
Advertisment
Advertisment
Advertisment