BJP Says, We halted our Jan Aakrosh Yatra in Rajasthan, Rahul Gandhi should follow Covid19 guideline: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में जारी जन आक्रोश यात्रा को निलंबित कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने इस बारे में बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं कर सकते. किसी भी पार्टी को ऐसे मौके पर भीड़ जुटाने वाले कार्यक्रम करने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी सलाह दे डाली. अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी यात्रा में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए.
दुनिया कोरोना से परेशान, इसलिए यात्रा की रद्द
संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के बाद अरुण सिंह का बयान आया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी कोरोना फैल सकता है. चीन में क्या हो रहा है. वो पूरी दुनिया देख रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने आम जनता के हित में निर्णय लिया है और अपनी यात्रा को रद्द कर दी है. ये यात्रा अशोक गहलोत सरकार के कुशासन के खिलाफ निकाला जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंकने की जगह सही फैसला लिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Coronavirus को लेकर कितना तैयार भारत? संसद में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में ठनी
बता दें कि इस समय राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' चल रही है. अब ये यात्रा दिल्ली पहुंचने वाली है. जिसके बाद कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना के बहाने सरकार राहुल गांधी की यात्रा रोकना चाहती है, क्योंकि वो कांग्रेस और राहुल गांधी को मिल रहे समर्थन से डर गई है. वहीं, सरकार का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन्स का पालन किया जाना जरूरी हो गया है.
HIGHLIGHTS
- राजस्थान में बीजेपी निकाल रही जन आक्रोश यात्रा
- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रा की रद्द
- कांग्रेस को दी सलाह, राहुल गांधी फॉलो करें कोरोना की गाइडलाइन्स