Advertisment

अगले 3 महीनें में सरकार को 100 करोड़ डोज मिलेंगी: मनसुख मांडविया

अगले महीने COVID वैक्सीन की 30 करोड़ से अधिक खुराक मिलने की उम्मीद है.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
Mansukh mandviya

केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत ने वैक्सीनेशन अभियान में  रिकॉर्ड बनाया है. देश में  एक दिन में 2.50 करोड़ से अधिक (More Than 2 Crore Vaccination Today) लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. देशभर में  वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इसके साथ ही भारत विदेशों को भी वैक्सीन भेज रहा है. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहाकि 'वैक्सीन मैत्री' के तहत हम दुनिया की मदद करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,'वैक्सीन मैत्री' के तहत हम दुनिया की मदद करेंगे और चौथी तिमाही में COVAX भेजकर सहयोग करेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहाकि,हमें अगले महीने COVID वैक्सीन की 30 करोड़ से अधिक खुराक मिलने की उम्मीद है. उत्पादन बढ़ेगा क्योंकि जैविक ई (Biological E)और अन्य कंपनियां अपने टीके बाजार में ला रही हैं.

वैक्सीनेशन अभियान में देश की उपलब्धि लगातार बढ़ रही  है. यहां तक कि कई छोटे देशों की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा के आंकड़े में टीके भारत ने सिर्फ एक ही दिन में लगा दिए. न्यूजीलैंड जैसे देशों की जनसंख्या से पांच गुना ज्यादा टीके देश में सिर्फ कुछ ही घंटों के भीतर लग गए. न्यूजीलैंड की कुल जनसंख्या 50 लाख से भी कम है.

कुछ देशों ने शुरू में ही काफी टीके हासिल कर लिए और अपनी एक बड़ी आबादी को इसे लगा भी दिया. लेकिन कुछ देशों को तो अभी वैक्सीन की पहली खेप भी नहीं मिल पाई है. जिन देशों में पहले दौर की वैक्सीनेशन शुरू हो चुकी है वहाँ तीन तरह के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. ये हैं- 60 से ज़्यादा उम्र के लोग,हेल्थ वर्कर और वे लोग, जो पहले से ही बीमार हैं. कई देश ऐसे हैं जो कोरोना का उत्पादन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनकी नजर भारत जैसे देशों की तरफ है. भारत अपने पड़ोसी देशों- भूटान,श्रीलंका और बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • अगले महीने COVID वैक्सीन की 30 करोड़ से अधिक खुराक मिलने की उम्मीद
  • 'वैक्सीन मैत्री' के तहत भारत दुनिया के कुछ देशों को वैक्सीन भेजकर करेगा मदद  
  • भारत देशभर में  वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है और विदेशों को भी वैक्सीन भेज रहा है
corona-vaccine Health Minister Mansukh Mandaviya Vaccine Maitri
Advertisment
Advertisment
Advertisment