Advertisment

इन राज्यों में फिर पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

देश में पिछले तीन-चार दिनों में प्री मानसून की गतिविधियों के दौरान हुई बारिश और धूल भरी आंधी के चलते तापमान में गिरावट आई, लेकिन एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
garmi

इन राज्यों में फिर पड़ेगी भीषण गर्मी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में पिछले तीन-चार दिनों में प्री मानसून की गतिविधियों के दौरान हुई बारिश और धूल भरी आंधी के चलते तापमान में गिरावट आई, लेकिन एक बार फिर लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है. यही हाल पश्चिम और मध्य भारत का भी रहेगा. यहां भी तपती गर्मी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में रातोंरात पूरे के पूरे परिवार की हत्या, जानें क्या है वजह

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इन इलाकों में एक बार फिर से लू चलेगी. गुजरात और महाराष्ट्र में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. यहां 26 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ेगी. मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व यूपी में एक बार फिर से लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में 44 के पार रहेगा तापमान

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. IMD ने अगले सप्ताह दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है. यहां शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रहे, जिससे कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में अधिकतम पारा में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी. दिल्ली में गुरुवार को पारा 44 डिग्री तक छू सकता है.

यह भी पढ़ें : अजान-हनुमान चालीसा विवाद : मातोश्री के पास BJP नेता मोहित कंबोज पर हमला

इन राज्यों में बारिश हो सकती है 

स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और केरल में बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, ओडिशा के कुछ इलाकों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी रिमझिम बारसात हो सकती है. 

HIGHLIGHTS

  • उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में होगा इजाफा
  • एमपी और दक्षिण-पूर्व यूपी में एक बार फिर से लू चलने को लेकर अलर्ट जारी 
  • दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान
weather aaj ka mausam imd alert heat wave Rain alert Meteorological Department aaj ka tapman
Advertisment
Advertisment
Advertisment