Weather Forecast Aaj Ka Mausam : भारत में क्रिसमस पर शीत लहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है. उत्तर भारत (North India) के कई शहरों में अगले 72 घंटों में पारा 3 से 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के साथ बारिश होने का अनुमान है, जबकि हिमालयी क्षेत्रों में पहले से ही तापमान माइनस डिग्री में है. ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN 2nd Test Day 4: क्या आज बांग्लादेश रचेगी इतिहास या सीरीज बचा लेगी टीम इंडिया?
उत्तर भारत में अचानक से गलन वाली सर्दी बढ़ने की वजह से दिन में भी लोगों की कंपकंपी छूट रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक ठंडी-ठंडी शीत हवाएं चलेंगी, जिसके चलते पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यहां रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और सोमवार को 20 डिग्री रहने का अनुमान है. इसे देखते हुए IMD ने दिल्ली-एनसीआर में 25 व 26 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट किया है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में कई जगह पर पारा एक डिग्री पहुंचा गया है.
यह भी पढ़ें : Tunisha Sharma Suicide:20 की उम्र में तुनिषा शर्मा ने जिंदगी से मान ली हार, इन सितारों ने जताया शोक
दिल्ली, हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ में शीत लहर चल रही है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में अगले 5 दिनों तक कोल्ड वेव चलेगी. IMD ने लोगों को अगले दो दिनों तक लोगों को सर्दी से अधिक सतर्क रहने की चेतावनी दी है. आज की सुबह चारों तरह कोहरा-कोहरा नजर आ रहा है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली-एनसीआर में 25 व 26 दिसंबर को शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा
- बढ़ती सर्दी और शीत लहर को लेकर IMD ने Delhi NCR के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
- पंजाब और हरियाणा में कई जगह पर पारा एक डिग्री पहुंच गया है