Advertisment

Weather Forecast: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अपडेट

Rain Alert: उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्से में इनदिनों बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी-बिहार और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
heavy rain alert

Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rain Alert: देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. हालांकि, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार के बाद से बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी-उत्तराखंड और बिहार समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते उत्तराखंड में एक बार फिर से हालात खराब होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी. वहीं गुरुवार को पूर्वोत्तर में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Commercial Cylinder Rate: कमर्शियल रसोई गैस के दाम में भारी कटौती, जानें अब क्या हैं रेट 

किन-किन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 और 3 अगस्त के बीच उत्तर पश्चिम भारत में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. इस दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में और तटीय कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है. जबकि अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत और पश्चिम भारत के के बाकी हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार को झारखंड, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी यूपी, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा के अलावा मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Nuh Clash: नूंह हिंसा को लेकर फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्कूल-कॉलेज बंद, इंटरनेट सेवाएं ठप 

उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, एक से चार अगस्त के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है.  आईएमडी का कहना है कि 2 से 4 अगस्त के बीच पश्चिमी यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश भारी बारिश हो सकती है. जबकि  पूर्वी राजस्थान में 3-4 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. जबकि पंजाब में 03 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं. उधर पूर्वी और पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड में 2-3 अगस्त को बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • देश के इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
  • यूपी और बिहार में भी हो सकती है बारिश
  • राजधानी दिल्ली के आसमान में छाए रहेंगे बादल

Source : News Nation Bureau

Weather Forecast imd Weather News UP Weather Update Heavy Rain Alert Uttar Pradesh Rain
Advertisment
Advertisment
Advertisment